सुगम्य भारत अभियान फेज-2 के अन्तर्गत राजधानी-लखनऊ के 06 भवनों हेतु 95.08 लाख रुपये स्वीकृत

260

लखनऊ – प्रदेश सरकार ने सुगम्य भारत अभियान फेज-2 के अन्तर्गत राजधानी-लखनऊ के 06 भवनों हेतु वित्तीय स्वीकृति (द्वितीय किस्त) प्रदान कर दी है। इस संबंध में दिव्यांगजन सशक्तीकरण के द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार  वित्तीय वर्ष 2020-21 वित्त विभाग के शासनादेश 29 सितम्बर, 2020 में विहित प्रावधानों के तहत सुगम्य भारत अभियान फेज-2 के अन्तर्गत राजधानी-लखनऊ के 06 भवनों हेतु स्वीकृत लागत के सापेक्ष 20 प्रतिशत की धनराशि द्वितीय किस्त के रूप में अवमुक्त करते हुये कुल  95.08 लाख रुपये (रुपये पन्चानबे लाख आठ हजार मात्र) की धनराशि स्वीकृत कर व्यय किये जाने की  स्वीकृति शर्तों/प्रतिबन्धों अधीन प्रदान की गई हैं।


सुगम्य भारत अभियान फेज-2 के अन्तर्गत राजधानी-लखनऊ के 06 भवनों में पी0सी0एफ0 भवन स्टेशन रोड,लखनऊ के लिए 8.83 लाख रुपये, वाणिज्य कर भवन, विभूति खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ के लिए 13.99 लाख रुपये, गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज,कुर्सी रोड, गुडम्बा, लखनऊ के लिए 14.71 लाख रुपये, जल निगम, राणा प्रताप मार्ग, लखनऊ के लिए 17.79 लाख रुपये, कृषि भवन, मदन मोहन मालवीय मार्ग, लखनऊ के लिए 18.51 लाख रुपये तथा के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ के लिए 21.25 लाख रुपये स्वीकृत किये गये है।