सेवामित्र से जुड़ें प्रषिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी

91


अयोध्या, सरकार द्वारा सेवायोजन विभाग के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्र में सेवायोजित कराने के उद्देश्य से ‘‘सेवामित्र’’ एप्लीकेशन विकसित किया गया है। सेवामित्र एप्लीकेशन के माध्यम से प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्र में (जैसे इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर,आया/चाइल्ड केयर टेकर,ए0सी0/वाटरकूलर/प्यूरीफायर टेक्नीशियन,ब्यूटीशियन, फोटोग्राफर,कार्पेन्टर, वाशिंग मशीन मैकेनिक, कम्प्यूटर रिपेयर एण्ड वर्किंग, घर पर योग शिक्षक, कन्स्ट्रक्शन लेबर, घर पर फिटनेश शिक्षक, कुक, आहार विशेषज्ञ, ड्राइबर, पैकर एवं मूवर्स, माइक्रोवेब रिपेयर, माली, मोबाइल फोन रिपेयर, टेलर, कार रिपेयर, लैपटाप सर्विस, मोटर साइकिल रिपेयर, मेड/हाउस कीपिंग, गैस चूल्हा रिपेयर, नर्स, जनरेटर रिपेयर, पेंटर, इन्वर्टर रिपेयर, फ्रिज रिपेयर, सिक्योरिटी गार्ड,लान्ड्री सर्विस, अध्यापक, वित्तीय सलाहकार, संगीत शिक्षक, आयकर सलाहकार,बीमा सलाहकार, आटो मैकेनिक, टी.बी.रिपेयर) में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी तथा नागरिकों को अपने द्वार पर ही लोकल सर्विस/स्थानीय सेवा हेतु प्रशिक्षित अभ्यर्थी उपलब्ध हो सकेेंगे। इससे विभाग को विभिन्न क्षेत्रों में स्वतः रोजगार में नियोजित अभ्यर्थियों की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इच्छुक सेवा प्रदाता सेवायोजन पोर्टल  sewayojan.up.nic.in  के होम पेज पर उपलब्ध पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र चरित्र प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रारूप क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अयोध्या में भी निःशुल्क उपलब्ध है। सेवा प्रदाता आवेदन पत्र पूर्णरूप से भरकर उसके साथ अपने समस्त शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र, पुलिस द्वारा निर्धारित प्रारूप पर प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र, कौशल प्रमाण पत्र, पहचान पत्र एवं दस रूपये के गैर न्यायिक स्टाम्प पर नोटरी/ओथ कमिश्नर द्वारा अभिप्रमाणित शपथ-पत्र को संलग्न कर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अयोध्या में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं। सेवायोजन कार्यालय द्वारा इन आवेदन पत्रों को आॅनलाइन फीड करने के उपरान्त पंजीकरण स्लिप भी प्रदान की जाएगी।