सैदपुर विद्युत वितरण उपकेंद्र को ऊर्जीकृत करने की हुई शुरुआत

105

 

सैदपुर विद्युत वितरण उपकेंद्र को ऊर्जीकृत करने की हुई शुरुआत।सभापति/विधायक के निर्देश के अनुपालन में ऊर्जीकृत करना हुआ शुरू।वितरण का कार्य शुरू होने से उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। लखनऊ विधानसभा में सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के तहत ऊर्जा विभाग की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के सभापति रामचंद्र यादव ने समिति के तहत ऊर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा की।समीक्षा बैठक में चेयरमैन(ऊर्जा)एम देवराज,मन्ध्याचल पावर कार्पोरेशन के एमडी सूर्यपाल गंगवार सहित पावर कारपोरेशन के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। रुदौली विधानसभा में संचालित पावर कारपोरेशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा हुई।विधायक/सभापति रामचंद्र यादव ने सैदपुर फीडर की विद्युत आपूर्ति निर्बाध रुप से संचालित करने के निर्देश दिए।निर्देश के अनुपालन में शुक्रवार को सैदपुर विद्युत उपकेंद्र को 33000 केवी विद्युत क्षमता से उर्जीकृत करने का शुरू किया गया।सैदपुर केंद्र के उर्जीकृत होने जाने के उपरांत अतिशीघ्र ही विद्युत वितरण का कार्य शुरू हो जायेगा।जिससे उपभोक्ताओं को निर्वाध विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा और विद्युत समस्या से निजात मिलेगी।विधायक प्रतिनिधि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र यादव व उपखण्ड अधिकारी रुदौली आरके सिंह ने संयुक्त रूप से उर्जीकृत करने की शुरुआत की।इस अवसर पर जेई श्रवण कुमार,थानाध्यक्ष मवई इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव,छत्रपाल,कमलेश,पंकज,समर सहित विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।