स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन हेतु सभी माइक्रों आब्जर्वरों को किया गया प्रशिक्षित

69

लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन हेतु सभी माइक्रों आब्जर्वरों को किया गया प्रशिक्षित.

माइक्रो आब्जर्वर अपने कार्यो एवं दायित्वों का ईमानदारी और अनुशासन के साथ पालन करें-डीएम

लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन-2020 के सम्बन्ध में समस्त माइक्रो ऑब्जर्वरों जो कि बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी है का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण आज अफीम कोठी के सभागार में सम्पन्न हुआ जिसमें 88 माइक्रो आब्जर्वर ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर सीधे तौर पर आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक को अपनी रिपोर्ट देंगें एवं अपने कार्यो व दायित्वों का ईमानदारी और अनुशासन के साथ पालन करेगें, साथ ही साथ निर्वाचन के दिन निर्वाचन से सम्बन्धित सभी प्रक्रियाओं को गहनता के साथ देखकर अपनी रिपोर्ट प्रेक्षक को प्रस्तुत करेगें। उन्होने कहा कि सभी माइक्रो आब्जर्वर सौपे गये दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता के साथ करें। उन्होने बताया कि सभी पार्टियॉ राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ से 30 नवम्बर को दोपहर 12 बजे रवाना होंगी और दिनांक 01 दिसम्बर 2020 को मतदान समाप्ति के बाद बैलेट बॉक्स राजकीय इण्टर कालेज में ही जमा होगें। इस दौरान प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द ने माइक्रों आब्जर्वर के कार्यो को विस्तार पूर्वक बताया। मास्टर ट्रेनर टेक्निकल अनिल कुमार सिंह ने प्रशिक्षण में बैलेट बॉक्स को खोलने, बंद करने एवं सील लगाने के सम्बन्ध में बताया और विस्तारपूर्वक बैलेट बॉक्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी गयी। प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर डा0 मोहम्मद अनीस ने किया।