स्वामित्व योजना नहीं चलने देगी माफियाओं की मनमानी-राम चन्द्र यादव

117

पहले मोदी को सुना, फिर विधायक ने बांटे घरौनी,पीएम का पायलट प्रोजेक्ट स्वामित्व योजना नहीं चलने देगी माफियाओं की मनमानी।

आबादी की भूमि को‌ लेकर कम होंगे झगड़े- सीआरओ

विकास वीर यादव
अयोध्या, भेलसर रुदौली का सौभाग्य है कि प्रथम चरण में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पायलट प्रोजेक्ट में यहां के पांच गांवों को‌ शामिल होने का अवसर मिला।पीएम की इस स्वामित्व योजना से न सिर्फ माफियाओं की मनमानी पर नकेल कसेगा वरन् गरीबों को कोई उजाड़ नहीं सकेगा।यह बातें रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव रविवार को स्वामित्व योजना के शुभारंभ के मौके पर रूदौली डिग्री कॉलेज में आयोजित घरौनी वितरण समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि बहुत से परिवार ऐसे भी हैं जो भूमिहीन हैं।ऐसे में उन्हें बैंक से ऋण मिलना मुश्किल होता है लेकिन खतौनी की तर्ज पर शुरू हुई घरौनी से ऋण लिया जा सकेगा।पीएम ने इन्हीं गरीबों के हित का ख्याल रखते हुए उन्हें आबादी की भूमि पर बने मकानों या कब्जे का मालिकाना हक देने की योजना शुरू की है।उन्होंने कहा कि रुदौली की 40 और गांवों को इस योजना में शामिल कर लिया गया है।विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं की सराहना करते कहा कि इस वक्त सीएम का फोकस सीधे गांवों के विकास की ओर है।मुख्य राजस्व अधिकारी पुरुषोत्तम दास गुप्त ने कहा कि यह घरौनी केसीसी की तरह ऋण लेने में काम करेगी।गरीबों को इसका खास लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने घरौनी की खूबियां विस्तार से गिनाया।इस अवसर पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी डा0 धर्मेंद्र यादव,नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार,कोतवाल कृष्णकांत यादव,आईसी भेलसर विनय यादव,राजस्व निरीक्षक रामकेवल यादव,लेखपाल कृष्णा प्रसाद,यशवंत,भाजपा नेता निर्मल शर्मा आदि मौजूद रहे।