स्वेटर पाकर विद्यालय के छात्र छात्राएं ख़ुशी से झूम उठे

93

लखनऊ, राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद ब्लॉक अंतर्गत बेसिक विद्यालय मुजासा में पी इन सिंह सहायक शिक्षा निदेशक षष्ट मंडल लखनऊ तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश द्वारा स्वेटर पाकर विद्यालय के छात्र छात्राएं ख़ुशी से झूम उठे।इस अवसर पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक पी एन सिंह ने कहा कि इस कोरोना काल की विषम परिस्थियों में भी शिक्षकों द्वारा विद्यालय बंद होने के के बावजूद शिक्षको ने बच्चों को आन लाइन शिक्षा सहित अनेक माध्यम से शिक्षा से जोड़े रखा।जिससे शिक्षण कार्य अनवरत चलता रहा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यालय में पड़ने वाले बच्चों को समस्त सुविधाये प्रदान कर रही है चाहे यूनिफार्म हो स्वेटर हो या निशुल्क पाठ्य पुस्तक सभी सुविधएं समय से विद्यालय तक पहुचाई जा रही है।खंड़ शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया।पूर्व माद्यमिक तथा प्राथमिक विद्यालय अमानीगंज में भी स्वेटर वितरण किया गया अमानीगंज में विद्यालय द्वारा तैयार की गयी मासिक बाल पत्रिका देखकर सहायक शिक्षा निदेशक पी एन सिंह और जिला बेसिक शिक्ष अधिकारी बहुत खुश हुए।इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार ए0 आर0 पि0 यादवेन्द्र पाडेय सत्य प्रकाश पाण्डेय शिखा सिन्हा अभिषेक गुप्ता उर्मिला मौर्य स्वपनिल सुमन वीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।