हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग को सरकार देगी गति

337

लखनऊ, सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग लखनऊ परिक्षेत्र  मनोज कान्त गर्ग ने बताया कि  लखनऊ परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली, लखनऊ, लखीमपुर खीरी के समस्त हथकरघा बुनकरों को सूचित किया जाता है कि संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु हथकरघा बुनकरों द्वारा निर्मित वस्त्रों में से उत्कृष्ठ उत्पादो के चयन हेतु फुल साइज के सैम्पुल कार्यालय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग ;जिला पंचायत भवन कैसरबाग लखनऊ के द्वारा मांगे गये है, जिनका चयन समिति द्वारा प्रथमए द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के रूप में किया जायेगा। अतः इच्छुक बुनकर अपने फुल साइज के सैम्पुलों के साथ पूर्ण विवरण सहित जैसे वार्प, सूत, रंग डिजाइन तथा तकनीकी विवरण सहित अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 15.08.2020 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करें।