02 वर्ष से कार्य नही कर रहा परिवार परामर्श केन्द्र-सुषमा सिंह

286

आज दिनांक 27.07.2020 को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष, सुषमा सिंह द्वारा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा को पत्र प्रेषित कर जनपद मथुरा के महिला थाना में पिछले 02 वर्ष से कार्य नही कर रहा परिवार परामर्श केन्द्र के सम्बन्ध में रिपोर्ट तलब की गई साथ ही प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर परिवार परामर्श केन्द्र के सम्बन्ध में अद्यतन सूचना मांगी गई। उक्त के अतिरिक्त उपाध्यक्ष, सुषमा सिंह द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की गम्भीर घटनाओं पर रोकथाम और पीडि़त महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों/विभिन्न इलेक्ट्रानिक मीडिया के चैनलों पर प्रकाशित/प्रसारित घटनाओं का स्वतः संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी/पुलिस आयुक्त/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजते हुए कृत कार्यवाही क आख्या मांगी गयी। उपाध्यक्ष, सुषमा सिंह द्वारा लिये गये स्वतः संज्ञान घटनाओं का क्रमशः बिन्दुवार विवरण-
स्थानीय दैनिक समाचार पत्र ‘‘जन एक्सप्रेस‘‘ में प्रकाशित बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम शुक्ला खेड़ा, जनपद उन्नाव में ‘‘मासूम से दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या मामले का खुलासा‘‘ विषयक घटना।स्थानीय दैनिक समाचार पत्र ‘‘जन एक्सप्रेस‘‘ में प्रकाशित कस्बे के नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र, जनपद हमीरपुर में ‘‘मनमानीः चंद घंटों बाद ही प्रसवधात्री को दिखाया जाता घर का रास्ता, सुविधाओं का मोहताज‘‘ विषयक समाचार।विभिन्न ‘‘सोशल मीडिया‘‘ माध्यमों पर प्रसारित/प्रकाशित मऊरानीपुर के सिजारी खुर्द गांव, जनपद झांसी ‘‘शौचालय की सुविधा न मिलने पर महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन‘‘ विषयक घटना।विभिन्न ‘‘सोशल मीडिया‘‘ माध्यमों पर प्रसारित/प्रकाशित जनपद लखनऊ में ‘‘महिला अधिवक्ता ने सहयोगी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप‘‘ विषयक घटना।दैनिक समाचार पत्र ‘‘नवभारत टाइम्स‘‘ में प्रकाशित लखनऊ में ‘‘1090 से निकली महिला सिपाही से रास्तेभर छेड़छाड़‘‘ विषयक घटना।विभिन्न ‘‘सोशल मीडिया‘‘ माध्यमों पर प्रसारित/प्रकाशित करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय त्रिवेदी पुरवा, जनपद गोण्डा में ‘‘महिला शिक्षामित्र की मौत‘‘ विषयक घटना।