उ0प्र0 में 10 करोड़ 93 लाख 35 हजार 221 कोविड टेस्ट सम्पन्न

85

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उ0प्र0 मेंकोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में। अन्य राज्यों के सापेक्ष उ0प्र0 की स्थिति अत्यन्त संतोषप्रद।दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए।पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 90 हजार 285 कोरोना टेस्ट किए गए,अब तक राज्य में 10 करोड़ 93 लाख 35 हजार 221 कोविड टेस्ट सम्पन्न।12 से 14 आयु वर्ग के टीकाकरण को तेज किए जाने के निर्देश।18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगभग 700 निजी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज लगायी जा रही।प्रदेश में नेशनल सेंटर फॉर डिज़ीज कंट्रोल (एन0सी0डी0सी0) की शाखास्थापित की जानी चाहिए, राज्य सरकार निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराएगी।संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को मुख्यमंत्री आरोग्य मेलोंसे जोड़ा जाए, ताकि अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें।नर्सिंग सेवा स्वास्थ्य सुविधाओं की रीढ़, प्रदेश के सभी नर्सिंग कॉलेजों में शिक्षण-प्रशिक्षण कार्य का सुव्यवस्थित संचालन आवश्यक।कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में कार्य करने वाले कार्मिकों कीसेवाभावना प्रेरणास्पद, अस्थायी तौर परनियुक्त किये गए ऐसे कार्मिकोंके भविष्य की सुरक्षा के दृष्टिगत उचित प्रबंध किए जाएं।जनपद बलरामपुर में के0जी0एम0यू0 के सैटेलाइट सेंटर की स्थापना की कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ायी जाए।प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों/अस्पतालों मेंफायर सेफ्टी की व्यवस्था की भौतिक समीक्षा की जाए।बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण कार्यक्रम के लिएसभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं।छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरित किए जाएं।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी विकास खंडों में आगामी 18 से 23 अप्रैल के दौरान विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाए।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश के सभी 75 जनपदों में75-75 तालाबों की खुदाई/पुनरुद्धार का कार्य कराया जाए।सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर व्यवस्था सुचारु बनी रहे।शासकीय कार्यालयों में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय सेकार्यालय आएं, भोजनावकाश आधा घंटे से अधिक न हो।लोक निर्माण, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा आदि विभागों में विभिन्नपरियोजनाओं के लिए डी0पी0आर0 तैयार करने वाली संस्था, परियोजनाके क्रियान्वयन/निर्माण आदि की टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं लें।प्रदेश में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का कार्य सुचारु रूप सेजारी रखा जाए, एक भी पात्र परिवार राशन से वंचित न रहे।


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है। अन्य राज्यों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश की स्थिति अत्यन्त संतोषप्रद है। जनपद गौतमबुद्धनगर तथा गाजियाबाद में 25 नए केस मिले हैं। ऐसे में दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए।आज यहां लोक भवन में आहूत टीम-09 की बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 36 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 289 है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 90 हजार 285 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 10 करोड़ 93 लाख 35 हजार 221 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।राज्य में गत दिवस तक 30 करोड़ 51 लाख 41 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 12 करोड़ 59 लाख 74 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार 85.45 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 15 करोड़ 28 लाख से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है।

विगत दिवस तक 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 01 करोड़ 31 लाख 45 हजार से अधिक किशोरों ने कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 81 लाख 87 हजार से अधिक किशोरों ने द्वितीय डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में अब तक कुल 02 करोड़ 13 लाख 33 हजार से अधिक डोज लगायी जा चुकी हैं। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 25 लाख 10 हजार से अधिक बच्चों ने टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है। 25 लाख 22 हजार से अधिक प्रिकॉशन डोज प्रदान की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री जी ने 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण को तेज किए जाने के निर्देश दिए। प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक नागरिक को कोविड का टीका लग चुका है। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रदेश में लगभग 700 निजी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज लगायी जा रही है। सभी पात्रजन बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी निर्धारित शुल्क से अधिक न लिया जाए। प्रदेश में नेशनल सेंटर फॉर डिज़ीज कंट्रोल (एन0सी0डी0सी0) की शाखा स्थापित की जानी चाहिए। इस संबंध में राज्य सरकार निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराएगी। भारत सरकार के सहयोग से आवश्यक कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ायी जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रभावी रूप से संचालित हो रहा है। शीघ्र ही दस्तक अभियान भी प्रारंभ होगा। गत 10 अप्रैल से साप्ताहिक मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों की शुरुआत भी हो चुकी है। उन्होंने निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों से जोड़ा जाए, ताकि अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें।


प्रदेश के सभी 75 जनपदों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के क्रम में 16 जिलों में पी0पी0पी0 मॉडल पर मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाने हैं। विगत दिनों संभल और महराजगंज जनपद में पी0पी0पी0 मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के संबंध में एम0ओ0यू0 भी हो चुका है। शेष असेवित जनपदों में भी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ाई जाए। प्राचार्यांे की नियुक्ति में कार्यकुशलता, कर्मठता, विजन और योग्यता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद बलरामपुर में के0जी0एम0यू0 के सैटेलाइट सेंटर की स्थापना की कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ायी जाए।नर्सिंग सेवा स्वास्थ्य सुविधाओं की रीढ़ है। इस क्रम में प्रदेश के सभी नर्सिंग कॉलेजों में शिक्षण-प्रशिक्षण कार्य का सुव्यवस्थित संचालन आवश्यक है। कतिपय क्षेत्रों से बगैर मान्यता के नर्सिंग कॉलेजों के संचालन की सूचना प्राप्त हुई है। इनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में कार्य करने वाले कार्मिकों की सेवाभावना प्रेरणास्पद है। अस्थायी तौर पर नियुक्त किये गए ऐसे कार्मिकों के भविष्य की सुरक्षा के दृष्टिगत उचित प्रबंध किए जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना काल खण्ड के दौरान देश के कुछ राज्यों में अस्पतालों में आग लगने की दुःखद घटना घटी। राज्य सरकार की चाक-चौबंद व्यवस्थाओं का ही परिणाम था कि प्रदेश में ऐसी दुर्घटना नहीं हुई। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों/अस्पतालों में फायर सेफ्टी की व्यवस्था की भौतिक समीक्षा की जाए। जहां कमी/गड़बड़ी हो, वहां तत्काल व्यवस्था ठीक की जाए। यह कार्य अभियान के रूप में तत्काल किया जाना चाहिए।


प्रदेश को अतिशीघ्र बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का नया उपहार मिलने जा रहा है। इसके लोकार्पण कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजना के कार्य में तेजी लायी जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को डिजिटल शक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जा रहा है। वितरण का यह कार्यक्रम स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाए। टैबलेट/स्मार्टफोन के बेहतर प्रयोग के लिए आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था भी कराई जानी चाहिए।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी विकास खंडों में विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाए। आगामी 18 से 23 अप्रैल के दौरान आयोजित किए जाने वाले इन मेलों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश के सभी 75 जनपदों में 75-75 तालाबों की खुदाई/पुनरुद्धार का कार्य कराया जाए। इससे भूमिगत जल रीचार्ज और बेहतर हो सकेगा। उन्होंने इस सम्बन्ध में शीघ्रता से तालाबों का चिन्हीकरण करते हुए कार्रवाई प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।


प्रदेश में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूं की खरीद प्रारंभ हो गई है। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर व्यवस्था सुचारु बनी रहे। जिलाधिकारी स्वयं क्रय केंद्रों का नियमित तौर पर निरीक्षण करें। जिलों में नोडल अधिकारी सक्रिय रहें। किसानों को भुगतान में देरी न हो। बेहतर कार्य संस्कृति के लिए शासकीय कार्यालयों में अनुशासन का माहौल बना रहना आवश्यक है। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय आएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि भोजनावकाश आधा घंटे से अधिक न हो। भोजनावकाश पूरा होने के बाद सभी कार्मिक पुनः अपने कार्यस्थल पर समय से उपस्थित रहें।मुख्यमंत्री ने कहा कि शुचिता और पारदर्शिता के दृष्टिगत यह सुनिश्चित कराया जाए कि लोक निर्माण, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा आदि विभागों में विभिन्न परियोजनाओं के लिए डी0पी0आर0 तैयार करने वाली संस्था परियोजना के क्रियान्वयन/निर्माण आदि के लिए होने वाली टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं लें। इस संबंध में स्पष्ट व्यवस्था लागू की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का कार्य सुचारु रूप से जारी रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी पात्र परिवार राशन से वंचित न रहे।