माटी कला को प्रोत्साहन 10 लाख ऋण सुविधा

152

अयोध्या। कुम्हारी कला के लुप्त होते जा रहे उत्पादों को बढ़ावा देने, बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा प्रदूषण मुक्त उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उ0प्र0 माटीकला बोर्ड का गठन करते हुए महाप्रबन्धक माटीकला बोर्ड के द्वारा क्रियाकलापों को संचालित किये जाने के की व्यवस्था की है। इस कार्य को उ0प्र0 खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रत्येक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय के माध्यम से संचालित किया जाता है। सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में माटीकला वितरण योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, माटीकला कौशल विकास योजना, माइक्रो माटीकला काॅमन फैसिलिटी सेन्टर, माटीकला विपणन विकास सहायता एवं प्रचार तथा माटीकला पुरस्कार योजना लागू की गई है। मण्डल में अब तक 2654 कारीगर परिवारों को चिन्हित किया जा चुका है तथा 235 कारीगरांें/बेरोजगारों को चयन कमेटी द्वारा चाक हेतु चयन किया गया है तथा 85 को वितरित किया गया है। मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत 10 लाख तक के ऋण हेतु इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन मांगे गये हैं एवं चयन की कार्यवाही प्रचलित है। इसी प्रकार जनपद बाराबंकी में 2, जनपद अयोध्या में 2 तथा अम्बेडकरनगर में 01 सहकारी समितियों का गठन किया जा चुका है। उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में श्री वेद प्रकाश गुप्ता मा0 विधायक के कर कमलों से आज दिनांक 12.08.2021 को माटीकला पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता में बृजकिशोर प्रजापति अयोध्या को प्रथम पुरस्कार रू0 15000.00 शील्ड व अंगवस्त्र, द्वितीय पुरस्कार श्री प्रेमचन्द्र बाराबंकी को रू0 12000.00 शील्ड व अंगवस्त्र, तृतीय पुरस्कार ज्ञान प्रकाश सुलतानपुर रू0 10000.00 शील्ड व अंगवस्त्र, तथा अन्य शेष 09 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया ।

पुरस्कार का चयन डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के फाइन आर्ट के विभागाध्यक्ष डा0 विनोद कुमार श्रीवास्तव, डा0 पल्लवी सोनी सहायक प्रवक्ता, डा0 सरिता द्विवेदी सहायक प्रवक्ता फाइन आर्ट द्वारा किया गया। उक्त के अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2020-21 में मण्डल स्तरीय ग्रामोद्योगी चयनित इकाईयों को भी श्री मो0 बिलाल अन्सारी अयोध्या को प्रथम पुरस्कार रू0 15000.00 शील्ड व अंगवस्त्र, द्वितीय पुरस्कार श्री सुनील कुमार सिंह बाराबंकी को रू0 12000.00 शील्ड व अंगवस्त्र, तृतीय पुरस्कार श्री शिवशंकर वर्मा बाराबंकी रू0 10000.00 शील्ड व अंगवस्त्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण व संबोधन वेद प्रकाश गुप्ता मा0 विधायक, जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या अशोक कुमार शर्मा, उप निदेशक सूचना अयोध्या मरुलीधर सिंह, जिला ग्रामोद्येाग अधिकारी सुलतानपुर आलोक कुमार श्रीवास्तव, जिला ग्रामोद्येाग अधिकारी बाराबंकी विनोद कुमार श्रीवास्तव ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन जिला ग्रामोद्येाग अधिकारी बाराबंकी विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों को माटीकला बोर्ड के सभी योजनाओं से आच्छादित करने हेतु जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या अशोक कुमार शर्मा ने सभी जिला ग्रामोद्योग अधिकारियों को निर्देश दिये। विधायक जी द्वारा सफल आयोजन के लिए परिक्षेत्रीय अधिकारी को धन्यवाद दिया।