79

आदिशक्ति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रूबी सिंह तारुन ब्लाक के रामपुर प्रताप गांव पंचायत की कोटेदार चुनी गई


राम जनम यादव


अयोध्या, तारुन ब्लाक क्षेत्र की गांव पंचायत रामपुर प्रताप में सोमवार को कोटा चयन को लेकर गहमा गहमी के बीच हुये चुनाव में आदिशक्ति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती रूबी सिंह पत्नी लालता प्रसाद सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शक्ति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष नम्रता को 56 मतों से मात देकर गांव की कोटेदार चुन ली गई।  कोटा चयन को लेकर कुल पांच उम्मीदवारो ने अपनी दाबेदारी की थी। बैठक में आपसी सहमत न बन पाने से पांचो उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतर गये।

चुनाव प्रबेक्षक एडीओ पंचायत बिंदुराम ने चुनाव प्रक्रिया शुरू कराई तो सबसे ज्यादा जनसमर्थन आदिशक्ति स्वयं सहयता समूह की अध्यक्ष रूबी सिंह पत्नी लालता सिंह  के पक्ष में दिखा।उन्हें 410 लोगो का जनसमर्थन मिला।श्रीमती रूबी सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शक्ति स्वयं सहायता समूह की नम्रता को 56 मतों से शिकस्त देकर गांव पंचायत की कोटेदार चुन ली गई। नम्रता को 354 लोगो का ही जनसमर्थन मिला ।

इसके अलावा माँ विन्ध्यवासिनी स्वयं सहायता समूह की श्रीमती ललिता को 166,जय कालीमाई स्वयं सहायता समूह की सरिता देवी को 9 तथा विन्ध्यवासिनी स्वयं सहायता समूह की रिंकी दुबे 173 लोगो का समर्थन मिला। चुनाव प्रक्रिया ग्राम विकास अधिकारी माता प्रसाद, अनिल दुबे,पंचायत सचिव नसीम खाँ मुख्य रूप से शामिल रहे।