बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए 122 केन्द्र

80

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा में तैनात किए गए समस्त जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेटों, परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों के साथ आयुक्त कार्यालय परिसर में स्थित गांधी सभागार में बैठक की। जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा दिनांक 24 मार्च 2022 से दिनांक 12 अप्रैल 2022 तक आयोजित होने वाली वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन/सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए दृढ़संकल्पित होते हुये कहा कि सेक्टर मजिस्टेªटों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने बोर्ड परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री महेन्द्र कुमार सिंह को परीक्षा प्रभारी नामित करते हुये कहा कि बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व सभी तैयारियां व व्यवस्थाएं पूर्ण कर करते हुये परीक्षा सम्पन्न करायी जाय। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पानी व साफ सफाई की व्यवस्था, बालक व बालिकाओं हेतु अलग-अलग शौचालय साफ व्यवस्था में, परीक्षा कक्ष में पर्याप्त फर्नीचर व प्रकाश एवं विद्युत व्यवस्था के साथ-साथ परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल रखने, बैग जमा करने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रूप से पूर्ण कर ली जाय।


जिलाधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद में कुल 122 केन्द्र बनाये गये है और सभी पर स्टेटिक मजिस्टेªटों की तैनाती कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि 24 मार्च 2022 से 12 अप्रैल 2022 तक परीक्षा दो पालियों में प्रातः 8 बजे से पूर्वान्हन 11ः15 बजे तक एवं अपरान्ह 2 बजे से सायं 5ः15 बजे तक आयोजित होंगी। जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा में 40,544 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 37,197 परीक्षार्थी कुल 77,741 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों को लाना व अंदर ले जाना पूर्ण प्रतिबंधित होगा। इसके साथ ही परीक्षा में लगे केन्द्र व्यवस्थापकों व उनके स्टाफ को भी परीक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नही प्रदान की जायेगी।

जिलाधिकारी ने जोनल मजिस्टेªटों को निर्देश दिये कि परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों का निरीक्ष़्ाण समय पर पूर्ण कर लें और जहां पर कमियां हो उन्हें तत्काल सुदृढ़ करवायें। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये कि बुकलेट का अच्छे से अध्ययन करते हुये सभी कमियों को दूर करें तथा परीक्षा को समय पर प्रारम्भ व समाप्त करायें एवं परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरा व वाइस रिकार्डर को क्रियाशील व सुचारू करना सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही सभी स्टाफ एवं मजिस्टेªट समय पर अपने ड्युटी स्थल/परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की चेकिंग की जाय और सुनिश्चित किया जाय कोई भी नकल सामाग्री परीक्षा कक्ष तक न पहुंचने पायें। अन्त में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी व परीक्षा में लगे केन्द्र व्यवस्थापक, अध्यापक सहित अन्य लोग अपने-अपने दायित्वों का गम्भीरता के साथ बेहतर ढंग से निर्वाहन करें और सुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराकर जनपद को गौरवन्वित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्टेªट परीक्षा केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।