14 वर्ष के नीचे का बच्चा बालश्रम हेतु बाध्य न हो-जिलाधिकारी

94


प्रतापगढ़, जिलाधिकारी ने डा0 रूपेश कुमार ने कल सायंकाल कैम्प कार्यालय के सभागार में बालश्रम उन्मूलन जनपद समिति व बालश्रम उन्मूलन जिला टास्क फोर्स की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना के अन्तर्गत संचालित विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों में अध्ययनरत छात्रध्छात्राओं का शिक्षण.प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाये और बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय में कराया जाये।

जनपद के शेष विकास खण्डों में बालश्रमिकों का पुनः चिन्हांकन एवं सर्वेक्षण की कार्यवाही कर ली जाये ताकि जनपद में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। 9 से 14 वर्ष के नीचे का बच्चा बालश्रम हेतु बाध्य न हो। जिलाधिकारी ने श्रम प्रर्वतन अधिकारी को निर्देशित किया कि ईटभट्ठाए ढाबाए होटल, मोटर.गैराज आदि ऐसे स्थलों की पहचान कर बाल श्रमिकों से मजदूरी करने की तत्वों की पहचान की जाये और वहां पर काम कर रहे बच्चों को अवमुक्त कराकर उन्हें शैक्षिक एवं पुर्नवास कराया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी, शत्रोहन वैश्य, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।