15 दिन पूर्व लापता हुए युवक की लाश गन्ने के खेत में मिली

205

प्रधान सहित आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूँछतांछ।

अब्दुल जब्बार व अनिल कुमार मिश्रा
भेलसर(अयोध्या)15 दिन पूर्व भिटौरा गांव में घर से ही लापता हुए युवक का शव सहनी गांव के पास गन्ने के खेत में मिला।लापता युवक की हत्या की आशंका जताई गई है।ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।इस हाई प्रोफाइल प्रकरण में पहले ही परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की थी।मृतक युवक दिनेश कुमार (35)गत 14 जुलाई की रात साढ़े आठ बजे दूसरे घर में चिराग जलाने के लिए गया था।तब से वापस नहीं आया।मोबाइल फोन भी नहीं मिला।फोन स्विच ऑफ बता रहा है।पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू की थी।काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया।

मामला उच्च अफसरों के संज्ञान में आने के बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने युवक की काल डिटेल खंगाली।काल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस ने गांव के प्रधान समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करती रही।शुक्रवार को सहनी गांव के पास गन्ने के खेत मे कंकाल के रूप में युवक की लाश देखी गई।सूचना पर सीओ निपुण अग्रवाल व कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव की उपस्थिति में गन्ने के खेत में दिनेश की लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।एसओजी टीम ने ग्राम प्रधान सहित आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।