15 दिन बाद भी नहीं दर्ज नहीं हो पाई व्यवसाई की चोरी रिपोर्ट

105

बीकापुर 15 दिन बाद भी नहीं दर्ज नहीं हो पाई व्यवसाई की चोरी रिपोर्ट,तहरीर बदलवाने के लिए कर रहे हैं दबाव।

अयोध्या, बीकापुर कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। एक तरफ जहां शासन और डीजीपी द्वारा पुलिस स्टेशन पर आने वाले फरियादियों के साथ मानवता पूर्ण व्यवहार करने एवं प्राथमिकी दर्ज करने का दिशा निर्देश दिया गया है।वहीं दूसरी तरफ बीकापुर कोतवाली पुलिस मुख्यमंत्री और डीजीपी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है।

ऐसे ही एक मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित व्यवसाई पिछले 15 दिनों से कोतवाली का चक्कर लगा रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी रहेठ निवासी राम प्रसाद उर्फ रामू मिस्त्री की जनरेटर रिपेयर की दुकान एवं गोदाम की दीवाल में नकब काटकर पिछले महीने 28 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोर करीब 3 लाख 50 हजार का सामान उठा ले गए थे। उनकी जनरेटर रिपेयर की दुकान व गोदाम जलालपुर माफी चौराहे से 500 मीटर पूरब कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर माफी पातूपुर संपर्क मार्ग पर स्थित है। दूसरे दिन सुबह शुक्ला जी जब वह अपनी दुकान पर पहुंचा तो सामने ताला बंद था। ताला खोलकर अंदर जाने पर देखा कि उत्तरी दीवार से काफी चौड़ी सेंध काटी गई है।

चोरों द्वारा दुकान और गोदाम के अंदर घुस कर पांच जनरेटर का अल्टी लेटर खोला गया था। और रिपेयर में लगने वाले तमाम महंगा पार्ट चोरी कर लिया गया है। चोरों द्वारा करीब 350000 का सामान चोरी किया गया था । पीड़ित द्वारा बताया गया कि कोतवाली में तहरीर देने के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई थी। लेकिन कार्यवाही जांच पड़ताल तक ही सीमित रही अभी तक रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई है।

पीड़ित ने बताया कि कोतवाली पुलिस तहरीर बदलवाने के लिए भी कह रही है। कहा जा रहा है कि तहरीर बदल दो तब रिपोर्ट दर्ज करेंगे। अभी तक कोतवाली में रिपोर्ट ना दर्ज होने से आहत पीड़ित दुकानदार राम प्रसाद द्वारा मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर की है।

पीड़ित ने यह भी बताया कि कोतवाली में कई बार रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चक्कर लगाया लेकिन आश्वासन देकर टाल दिया गया। और तहरीर बदलवाने के लिए भी कहा गया। मंगलवार को पीड़ित द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से भी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गुहार की गई है।