16 लाख 35 हजार रुपये हड़पने के आरोप में प्रधान सहित 4 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

247

अनिल कुमार मिश्रा
अयोध्या, भेलसर तहसील रूदौली क्षेत्र के मीसा गाव के प्रधान और उनके भाई समेत चार लोगों पर छह बीघा खेती योग्य भूमि के लिए 16 लाख 35 हजार रुपये हड़पने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया है।कोतवाली विश्वनाथ यादव ने बताया कि केशव राम निवासी मुमताज नगर जनपद अयोध्या ने अपनी पैतृक मुमताज नगर की जमीन बेचकर मीसा गाव के प्रधान राम मिलन यादव से छह बीघा जमीन खरीदवाने के लिए बात किया था।राम मिलन यादव और उनके भाई राम सिंगार यादव ने 6 बीघा कृषि योग्य भूमि मेहनौरा गांव में 16,35,000/-में बैनामा करवाने की बात कर मई 18 से फरवरी 2019 के बीच बैंक खाते और नगदी समेत 16 लाख 35000 हजार राम मिलन और राम सिंगार को दिए।पैसे का भुगतान करने के बाद जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात पर टालमटोल करने लगे।पैसा वापस मांगने पर पैसा भी वापस नहीं दिया और और गाली गलौज करते हुए मारने की धमकी भी दी।जानकारी करने पर पता चला कि जो जमीन दिखाई गई थी वह भूतपूर्व सैनिकों को पट्टा है।उन्होंने बताया कि केशव राम रावत की तहरीर पर कोतवाली रूदौली के  मीसा गांव निवासी राम सिंगार,राममिलन,सनी और अमरीश के विरुद्ध धारा 419/420/406/323/504/506 व अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत  मुकदमा दर्ज किया गया है।