20 वर्षों के लेखपत्रों का डिजिटलीकरण

94

मुुख्यमंत्री के समक्ष 20 वर्षों के लेखपत्रों के डिजिटलीकरण के सम्बन्ध में स्टाम्प एवं रजिस्टेशन विभाग का प्रस्तुतीकरण।यह प्रस्तुतीकरण भारत सरकार के उद्योग संवर्धन विभाग के ईज़ आफ डुइंग बिज़नेस के अन्तर्गत बिज़नेस रिफाॅर्म एक्शन प्लान-2020 के क्रम में किया गया।


लखनऊ,
योगी आदित्यनाथ के समक्ष आज यहां उनके सरकारी आवास पर 20 वर्षों के लेखपत्रों के डिजिटलीकरण के सम्बन्ध में स्टाम्प एवं रजिस्टेशन विभाग द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। यह प्रस्तुतीकरण भारत सरकार के उद्योग संवर्धन विभाग के ईज़ आफ डुइंग बिज़नेस के अन्तर्गत बिज़नेस रिफाॅर्म एक्शन प्लान-2020 के क्रम में किया गया।

प्रथम चरण में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लेखपत्रों का डिजिटलीकरण श्रावस्ती, बाराबंकी तथा अम्बेडकरनगर जनपदों में किया जाएगा। इन जनपदों के 14 उपनिबन्धक कार्यालयों में 20 वर्ष के लेखपत्रों की स्कैनिंग, इंडेक्सिंग और डिजिटाइजेशन का कार्य सम्पन्न किया जाएगा।