2016-17 से लेकर 2019-20 तक उत्कृष्ट कार्य करते हुए सरकार ने 09 पुरस्कार जीते-मोती सिंह

92

लखनऊ – मंत्री ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास विभाग राजेंद्र प्रताप सिंह “मोती सिंह”एवं राज्य मंत्री, आनंद स्वरूप शुक्ल विभाग की 04 वर्ष की उपलब्धियों के संबंध में कर रहे प्रेस वार्ता।
राजेंद्र प्रताप सिंह ग्राम विकास मंत्री ने बताया कि ग्राम विकास विभाग में मुख्यता है ऐसे बिंदु हैं जिस पर विभाग कार्य करता है प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास योजना है।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना है श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत हम काम करते हैं।

2016-17 से लेकर 2019-20 तक उत्कृष्ट कार्य करते हुए सरकार ने 09 पुरस्कार जीते हैं हमें इसमें 14 लाख 34 हजार आवास पूर्ण कर लिए हैं कुल 49.54 लाख पात्र परिवारों का सर्वेक्षण हुआ है। 6.10लाख लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की धनराशि का डिजिटल वितरण किया गया।
जो शेष बचे लोग थे उनके लिए मुख्यमंत्री ने एक मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्राकृतिक आपदा से प्रभावित कालाजार जेईई एईस कुष्ठ रोग से प्रभावित एवं वन टांगिया मुसहर जाति के लोगों को उसे अच्छादित करते हुए आवास दिए जाने की योजना भी बनाई गई।

मोती सिंह ने निम्न बिंदुओं पर गिनाईं उपलब्धियां –

  • – प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण
  • – मुख्यमंत्री आवास योजना – ग्रामीण
  • -महात्म्य गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
  • – श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन
  • – उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन
  • – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
  • – सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) संख्या – 1 ‘निर्धनता उन्मूलन’
  • – ईज याफ लिविंग सर्वे – 2020
  • -मिशन अन्त्योदय सर्वे – 2020
  • – आकांक्षापरक जनपद
  • – विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि (विधायक निधि)

मनरेगा के तहत विगत 4 वर्षों में 99. 25 करोड़ मानव दिवस सृजित किए गए। 2020 21 में 110. 52 लाख श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया 12:30 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया विगत 3 वर्षों से मनरेगा योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्तर प्रदेश को पुरस्कृत किया गया वर्ष 2020 21 मई जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत तीन उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया.

24795 पंचायत भवन 56960 सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया है जिसमें पंचायती राज मंत्री का भी पूरा सहयोग रहा।श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबर्न मिशन के तहत ग्रामीण शहरी अंतर को समाप्त करना ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी बेरोजगारी पर विशेष ध्यान देते हुए स्थानीय आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना क्षेत्र में विकास का प्रसार करना ग्रामीण क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करना ।विगत 02 वर्षों में योजना के अंतर्गत समस्त 19 क्लस्टर ऑडियो हो चुके हैं जिसके अंतर्गत 21500 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया है। अब तक विभिन्न रूप से तीन चरणों में क्लस्टर को सीजीएस की धनराशि दी गई है, उसमें तृतीय चरण में तीन प्लास्टर के लिए कुल धनराशि लगभग 60 करोड़ वही जिसमें 44% की धनराशि व्यय की जा चुकी है।