24 जनवरी को यूपी दिवस

214

अयोध्या- मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि डा.राम मनोहर लोहिया अवध विवि के विवेकानन्द पे्रक्षागृह में दिनांक 24 जनवरी 2021 को यूपी दिवस मनाया जायेगा। जिसमें जनपद के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार बंधु भी भाग लेंगे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनीयां भी आयोजित की जायेगी। प्रदर्शनी के आयोजन के लिए सभी सम्बंधित विभाग को व्हाटसप गु्रप के माध्यम से निर्देश जारी कर दिये गये है।

कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, दिव्यांगजन, प्रधानमंत्री आवास, डेयरी, सुमंगला योजना, कृषि सहित अन्य विभागों के लाभार्थियों को सम्मानित किया भी जायेगा। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कृषि, उद्यान, महिला एवं बाल विकास, एन0आर0एल0एम0, खादी ग्रामोद्योग, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला सेवायोजन, उद्योग विभाग, पशुपालन, डेयरी, चिकित्सा आदि विभागों द्वारा प्रदर्शनीया लगायी जायेगी।

सूचना विभाग द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर चयनित दल माता प्रसाद फरूवाही तथा संगीता अहूजा रामलीला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी जायेगी। इस अवसर पर यूपी दिवस पर माननीय के सम्बोधन के तहत प्रदेश सरकार के उपलब्धियां, योजनाओं आदि पर प्रकाश भी डाला जायेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 11 बजे लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जायेगा। जिसका लाइव प्रसारण सूचना विभाग के एलईडी बैन द्वारा विवि परिसर में किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के सहयोग की अपेक्षा की गयी है।