3 लाख 18 हजार 500 रुपए बाइक समेत पुलिस ने किया बरामद

92

बाइक की डिग्गी में जमीन बेचकर रक्खे 3 लाख 18 हजार 500 रुपए बाइक समेत पुलिस ने किया बरामद,पुलिस का सराहनीय कार्य।

अब्दुल जब्बार व अनिल कुमार मिश्रा

अयोध्या -भेलसर कोतवाली रुदौली पुलिस ने 20 अगस्त की शाम बाइक की डिग्गी में जमीन बेचकर रक्खे 3 लाख 18 हजार 500 रुपए बाइक समेत बरामद किया।बरामद बाइक और रुपए सीओ के सामने सौपा है।

रुदौली सर्किल क्षेत्र के थाना मवई अंतर्गत बिहारा गांव के कर्म पाल सिंह पुत्र श्याम बक्स सिंह ने 20 अगस्त को 10 बिस्वा जमीन का बैनामा रजिस्ट्री कार्यालय रूदौली में 3 लाख अट्ठारह हजार 500 में किया था।बैनामा में मिले 3 लाख 18 हजार500 रुपए बाइक की डिक्की में रख कर शराब लेने के लिए शराब की दुकान पर भेलसर में रुक गए।वापस पहुंचने पर मौके पर बाइक नहीं मिली।कोतवाली रुदौली पुलिस ने रात में दी गई सूचना पर जाच और तलाश शुरू की।क्षेत्राधिकारी डॉ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि जिस ठेके पर कर्मपाल सिंह ने शराब ली थी वहाँ एक लावारिस बाइक खड़ी पाई गई थी।

जाच के दौरान शराब ठेके से लावारिस मिली बाइक अमरेश सिंह निवासी बरई थाना रौनाही जनपद अयोध्या की मिली।कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव के देख रेख में चौकी प्रभारी भेलसर रतन शर्मा,उपनिरीक्षक रबीश यादव ने रात में नाकेबंदी की और जाच में अमरेश कोतवाली रूदौली के तकिया गाव के निकट अंडे के ठेले पर बाइक समेत खड़े मिले।अमरेश ने बताया शराब के ठेके पर वह शराब देने गया था अनजाने में बाइक लेकर चला गया था।बताया कि एक दूसरे की बाइक और कामराज के 3 लाख 18 हजार 500 रुपये सुपुर्द कर कर दिया गया है।