मवई क्षेत्र में बाहर से आए 32 लोग किए गए चिन्हित

81

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है।अफसरों के निर्देश पर बाहर से आने वाले लोगों का चिन्हीकरण कर उनकी सूची सम्बंधित सीएचसी पर भेजी जा रही है।सीएचसी मवई अधीक्षक डा0 रविकांत वर्मा ने कहा अबतक 32 लोगों की सूची आई थी।जिनमें से 30 लोगों का सैम्पल भेजा गया है।बताया कि मंगलवार को सीएचसी पर 25 लोगों का कोरोना सैम्पल लिया गया है।40 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।सीएचसी अधीक्षक ने लोगों से अपील की है।कि सीएचसी पर कोरोना की जांच निःशुल्क की जा रही है।अपनी जांच कराएं और सावधानी बरतते रहे।

जुआ खेलते तीन गिरफ्तार

पटरंगा पुलिस ने जुआ खेलते हुए तीन लोगों को दबोच लिया।साथ ही जुए के फड़ से पुलिस ने दो हजार रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्ते भी बरामद किए है।
हल्का दरोगा हरिवंश यादव ने बताया कि मखदूमपुर गांव में जुआ खेलने की मिली सूचना पर मय पुलिस टीम के साथ मौके पर छापेमारी की गई और मौके से खालिक अहमद पुत्र मो0 अमीन,श्यामलाल पुत्र अयोध्या प्रसाद व दीपक कुमार पुत्र राम खेलावन को गिरफ्तार किया है।सभी के विरुद्ध जुआ एक्ट के मुकदमा दर्ज किया गया है।