सफलता के 4.5 वर्ष पूरे

86

मुख्य सचिव प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक साढ़े 4 वर्ष पूरे होने पर बधाई,स्वागत अभिन्नन्दन,प्रदेश सरकार की उपलब्धियां जन जन तक पहुंच रही हैं,प्रदेश स्वच्छ,समर्थ बन रहा है,निवेश में मामले में प्रदेश निवेशकों की पसंद बन रहा है,मुख्यमंत्री जी के व्यक्तित्व का ही परिणाम है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई,कोविड प्रबन्धन की न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर,बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई।

मुख्यमंत्री। प्रदेश की 24 करोड़ जनता को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ,हम सब आभारी हैं हम सबके अभिभावक रूपी प्रधानमंत्री जी का जिनके कुशल मार्गदर्शन में हम साढ़े 4 साल पूरे कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश जैसा विशाल आबादी का प्रदेश जहां दो चीजें चुनौती होती है सुरक्षा और सुशासन ,हमने इस पर काम करके पर्सेसप्शन बदला है…प्रशासन,संगठन सरकार के साथ केंद्रीय नेतृत्व का निरंतर सहयोग इस मे साथ मिला, मैं प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री केंद्रीय मंत्रियों भके और संगठन का धन्यवाद करता हूँ।

ये वही प्रदेश है जहां गुंडे माफिया सत्ता संरक्षण प्राप्त करके भय का माहौल बनाये रहते थे,पिछली सरकार में खासकर 12 से 17 तक औसतन हर तीसरे दिन एक दंगा होता था,लेकिन पिछले साढ़े 4 वर्षो में हमने इसके खिलाफ काम किया,माफिया के खिलाफ ध्वस्तीकरण जब्तीकरण का कार्य किया।

यही लखनऊ में जहां मुख्यमंत्री के बंगलो को बनाने के लिए कब्जे किये जाते थे,लेकिन हमने आप ने देखा होगा हमने अपने लिए नही गरीबो के 42 लाख मकान बनाये हैं।

कोई भी आपदा आती थी तो गरीबो को महीनों कोई बचाव के उपाय नहीं मिलती थी लेकिन आज सरकार सम्वेदना के साथ किसी भी आपदा में जनता के साथ खड़ी होती है,24 घण्टा सहायता मिलती है।

सरकार आज चेहरा देखकर नही योग्यता के आधार पर प्रदेश के नौजवानों को नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से दे रही है।पहले जब भर्तियां निकलती थी तो पूरा खानदान वसूली के लिए झोला लेकर निकल पड़ता था,साढ़े 4 साल में साढ़े 4 लाख नौकरियां दीं।मुख्यमंत्री- उत्तर प्रदेश एक्सपोर्ट में एक नए हब के रूप में सामने आया है ।


सुरक्षा का एक बेहतरीन वातावरण प्रदेश सरकार ने स्थापित किया है ।
2017 से पहले ट्रान्सफर पोस्टिंग का उद्योग चलता था , 2017 के बाद शासन में स्थिरता देने का काम किया गया है ।उत्तर प्रदेश को 2017 के पहले विकास को रोकने वाला प्रदेश माना जाता था।2लाख 61 हज़ार लोगो को शौचालय दिए गए ।6 करोड़ से अधिक लोगो को आयुष्मान का कवर दिया गया,15 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन देने का सरकार ने किया है ।