सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्ज 76 शिकायतों में 4 निस्तारित

93

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या) – तहसील रुदौली के सभागार में अपरजिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 76 शिकायतें दर्ज की गयीं जिनमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर शेष के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है।
ग्राम वाजिदपुर निवासी मो0 उसमान पुत्र मो0 अहमद ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर गाॅंव के बी0एल0ओ0 व लेखपाल पर मतदाता सूची में धांधली का आरोप लगाते हुए शिकायतीपत्र दिया है।शिकायतकर्ता ने ग्राम सभा वाजिदपुर मे तैनात बी0एल0ओ0 व लेखपाल के अतिरिक्त अन्य से जाँच कराए जाने की मांग की है।

अजय सिंह निवासी ग्राम मुरादाबाद ने विधुत विभाग द्वारा जारी की गई गलत आरसी वापस करने के सम्बंध में शिकायतीपत्र दिया।शिकायतकर्ता का आरोप है कि कई बार शिकायतीपत्र देने के बाद भी उसकी आरसी नहीं वापस की गई है उल्टे उसे विधुत विभाग रुदौली के कर्मी राम सनेही घाट भजते है और राम सनेही घाट वाले रुदौली भेजते हैं।महीनों से वह रुदौली व राम सनेही घाट विधुत विभाग के चक्कर लगा रहा है।लेकिन उसकी शिकायत का आजतक निस्तारण नही हुआ।

वहीं हाजी इम्तियाज निवासी मखदूमज़ादा रुदौली ने सार्वजनिक स्थान से अतिक्रमण हटाने का शिकायतीपत्र देकर यही बताया कि कई महीनों से वह रुदौली तहसील के चक्कर लगा रहा है।लेकिन उसकी शिकायत का आजतक निस्तारण नही हुआ।रियाज़ निवासी पुराना बाज़ार रुदौली ने क़ब्रिस्तान से अवैध कब्जा हटवाने के लिए व तबस्सुम निवासी पूरे बसावन रुदौली ने राशन कार्ड के सम्बंध में शिकायतीपत्र दिया।

इसके अलावा पैमाइश,पेंशन,अवैध क़ब्ज़ा,शौचालय,सरकारी आवास आदि से सम्बंधित शिकायतें मिलाकर कुल 76 शिकायतें दर्ज की गयीं जिनमें 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।इस मौके पर पुलिसअधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह,एसडीएम विपिन कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेन्द्र यादव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,कोतवाल रुदौली कुलदीप तिवारी,पूर्तिनिरीक्षक विनोद यादव,लेखपाल सुभाषचन्द्र मिश्रा,शौरव सिंह,यशवंत प्रताप,रौशन कुमार आदि मौजूद रहे।

पत्रकार दीर्घा में नही रखी गई कुर्सियां –

इस बार सम्पूर्ण समाधान दिवस में पत्रकार दीर्घा तो देखी गई लेकिन वहां कुर्सियां नही रखी गई।कई पत्रकारों ने इसपर आपत्ति भी की लेकिन सम्पूर्ण समाधान दिवस में बैठे अधिकारियों ने इसका कोई संज्ञान नही लिया।इस मामले को लेकर स्थानीय पत्रकारों में आक्रोश देखा गया।