सरकार के 4 वर्ष पूरे होने होंगे कार्यकर्म

160

अयोध्या। अपर मुख्य सचिव सिंचाई एवं जनपद के नोडल अधिकारी टी0 वेंकटेश  द्वारा आज कलेक्टेªट सभागार में सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर 19 मार्च को मनाये जाने वाले कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने नोडल अधिकारी को बताया कि इस सम्बंध में शासन द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में जिला स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनायी जा चुकी है।

जिसमें जिला स्तर का 19 मार्च को राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में पूर्वान्हन 10ः30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न कल्याणकारी योजना की प्रदर्शनी, पुस्तिका का विमोचन, लाभार्थियों को प्रमाण पत्र आदि वितरित किया जायेगा, जिसमें सांसद, पांचों विधानसभाओं के विधायकगण एवं सत्ताधारी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित मेयर सहित अन्य पदाधिकारी एवं पत्रकार बन्धुओ को आमंत्रित किया गया है।

नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी बनाये गये है तथा सहायक नोडल अधिकारी के रूप में परियोजना निदेशक, उपनिदेशक सूचना, जिला प्रोबेशन अधिकारी को लगाया गया है। दिनांक 20 मार्च को तहसील स्तर/विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम होगा। जिसमें पर्यटन सहित विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण तथा  विकास पुस्तिका का विमोचन सम्बंधित क्षेत्रों के विधायकगण द्वारा किया जायेगा। जिसके नोडल अधिकारी सम्बंधित तहसील/पांचों तहसीलों के उपजिलाधिकारी बनाये गये है तथा खण्ड विकास अधिकारी एवं तहसीलदार को लगाया गया है। उक्त कार्यक्रम में स्थानीय मीडिया के साथी आमंत्रित है।

अपर मुख्य सचिव सिंचाई/नोडल अधिकारी टी0 वेंकटेश का सिंचाई विभाग डाक बंग्ला में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने किया स्वागत।

21 मार्च को मिशन कल्याण कार्यक्रमों के तहत समस्त विकासखण्डों में किसान मेलों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उपनिदेशक कृषि, कृषि अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी आयोजन करायेंगे। औद्योगिक स्थान गद्दौपुर में उद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा उद्योग को प्रोत्साहन देने हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा सम्मान, टूलकिट वितरण, प्रगतिशील उद्यामियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा। उसी दिन नगर पालिका क्षेत्र रूदौली में ग्रामोद्योग अधिकारी एवं एलडीएम द्वारा विभिन्न उद्योग सम्बंधी जानकारी दी जायेगी। इस कार्यक्रमों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार आमंत्रित है।

22 मार्च को मिशन शक्ति, शक्तिकरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री पोषण मिशन, स्वास्थ्य मिशन, ऋण वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। ये सभी कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्रों में होंगे। सदर विधानसभा का विकासखण्ड मसौधा, गोसाईगंज विधानसभा का मया ब्लाक, विधानसभा रूदौली का ब्लाक रूदौली, विधानसभा मिल्कीपुर का ब्लाक हरिग्टनगंज, विधानसभा बीकापुर का ब्लाक बीकापुर में आयोजित होगा।

23 मार्च को जिला पंचायत सभागार में मिशन रोजगार, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (कोचिंग), मुख्यमंत्री अप्रेन्ट्रिसशिप योजना आदि का ऋण वितरण समारोह होगा जिसमें महिला मंगलदल, युवक मंगलदल आदि के कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस कार्यक्रम को उद्योग विभाग, अपर मुख्य अधिकारी पंचायत, आईटीआई के प्राचार्य आदि सम्पन्न करायेंगे।

24 मार्च को समस्त विकास खण्ड में मिशन श्रमिक कल्याण कार्यक्रम तथा समस्त विकास खण्डो एवं 29 गौ आश्रय स्थलो पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे जिसमें श्रमिक कल्याण, रोजगार मेले एवं गौ आश्रय स्थल पर पशुओ को चारा आदि वितरित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में श्रम विभाग, खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी सम्पन्न करायेंगे।


जिलाधिकारी ने संक्षिप्तिकरण के बाद नोडल अधिकारी ने कहा हम शासन में बैठकर देखे है कि विगत 04 वर्षो की तुलना में वर्तमान सरकार के 04 वर्षो में क्षेत्रो में बहुत से कार्य हुए है। आप सभी विभाग के अधिकारी तुलानात्मक रिर्पोट तैयार करें और जो बेहतर कार्य हुआ है वे हमे इन पांच दिनो में दिखाना है तथा हमे प्राथमिकता के कार्यक्रमो को तथा अभिनव प्रयोग में किये गये कार्यक्रमो जैसे नदी के पुर्नउद्धार के लिए पुरष्कार मिलना, कोविड काल में दीपोत्सव आदि का कार्यक्रम करना, प्रधानमंत्री का आगमन, राम की पैड़ी पर निर्माण, गुप्तार घाटो के घाटो का निर्माण, नवीन बस स्टेशन, मेडिकल कालेज, अयोध्या की सड़को का जीणोउद्धार, गन्ना किसानो का भुगतान, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, स्वच्छता कार्यक्रम एवं निर्माण तथा विकासात्मक कार्यो को आम जनमानस को दिखाने के लिए जिला स्तर से ब्लाक स्तर तक के अधिकारी अपना-अपना रिर्पोट कार्ड तैयार कर मीडिया को प्रस्तुत करे तथा इन कार्यक्रमो में प्राथमिकताओ और अभिनव प्रयोग को प्राथमिकता दिया जाये। सरकार द्वारा शक्ति मिशन, महिला सशक्तिकरणके क्षेत्र में बहुत कार्य हुए इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में महिला सम्मेलन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये जाए।

इस पर जिलाधिकारी ने 22 मार्च को कार्यवाही करने को कहा। नोडल अधिकारी ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा नियुक्तियो में पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ-साथ महिला सिविल इंजीनियरो, महिला नलकूप चालको आदि की नियुक्तियाॅ की गई है। यह मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण के लिए बढ़ते हुए कदम नोडल अधिकारी द्वारा विभिन्न विभाग के अधिकारियो से अलग-अलग जानकारी इस कार्यक्रम के तैयारी के बारे में जानकारी ली गई तथा सहायक पुलिस अधीक्षक प्लास बंसल को महिला थाना महिला कांस्टेबल शक्ति मिशन आदि पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करने की अपेक्षा की गई।इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, परियोजना निदेशक आरपी सिंह, अन्य जिला स्तरीय अधिकरी जिनकी इस कार्यक्रम के आयोजन में ड्यूटी लगाई गई है उपस्थित थें।