40 अधिकारियों व कर्मियों को मिलेगा गोल्ड व 54 को सिल्वर मेडल

133
  • गणतंत्र दिवस पर अधिकारियों व कर्मियों को मिला सम्मान ।
  • वीपी त्रिपाठी, डीआईजी एके सिंह व वीरेश राज को मिला सम्मान ।
  • 40 अधिकारियों व कर्मियों को मिलेगा गोल्ड व 54 को सिल्वर मेडल ।

राकेश यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कारागार विभाग के मुखिया महानिदशक कारागार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर 40 जेल अधिकारियों व कर्मचारियों को गोल्ड मैडल व 54 अधिकारियों व कर्मियों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया है। गोल्ड मैडल पाने वालों में सेवानिवृत्त प्रभारी अपर महानिरीक्षक कारागार वीपी त्रिपाठी, वाराणसी परिक्षेत्र के डीआईजी एके सिंह, मुरादाबाद के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा, अधीक्षक बीड़ी पांडेय शामिल है।

मिली जानकारी के मुताबिक महानिदशक कारागार आनंद कुमार की ओर से गणतंत्र दिवस के दो दिन पूर्व जारी की गई सूची में वीपी त्रिपाठी, अनिल कुमार सिंह, आरके मिश्र, वीरेश राज शर्मा, अमिता दुबे, एके राय, आलोक सिंह, मिजाजी लाल, विधुदत्त पांडेय व लाल रत्नाकर सिंह के अलावा 40 अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए गोल्ड मैडल से सम्मानित किए जाने का निर्णय किया गया है। इन अधिकारियों ने कोरोना कॉल के दौरान जेलों की सुरक्षा व्यवस्थाओ को चाक चौबंद रखा।

इसी क्रम में सराहनीय कार्य करने वाले अधीक्षक शशिकांत सिंह, बृजेश कुमार, प्रशांत मौर्या एवम अरुण प्रताप सिंह, जेलर आरके सिंह, बृजेन्द्र सिंह, महाप्रकाश सिंह समेत 54 अधिकारियों व कर्मचारियों को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया है। इसके अलावा चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवम जेल मुख्यालय में तैनात लिपिकों, प्रशासनिक अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को भी प्रसंशा चिन्ह दिए जाने का निर्णय लिया गया है।