अमृत योग सप्ताह में 4520 लोगों ने किया योगाभ्यास

94

अमृत योग सप्ताह के तहत आरोग्य मेलों में 4520 लोगों ने किया योगाभ्यास।

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अमृत योग सप्ताह (दिनांक 14 जून से 20 जून) एवं अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 के क्रम में दिनांक 19 जून को जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजत आरोग्य मेला में 4520 लोगों ने योगाभ्यास किया। इसके अलावा माँ बेल्हा देवी मन्दिर पर भी लोगों द्वारा योगाभ्यास किया गया जिसमें योग प्रशिक्षकों द्वारा योग के महत्व के विषय में जानकारी दी गयी। योग प्रशिक्षकों द्वारा भुजंगासन, मकरासन, भद्रासन, त्रिकोण आसन, ताड़ासन, वृक्षासन, पवनमुक्तासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, ध्यान आदि का योगाभ्यास करवाया गया। अमृत योग सप्ताह में प्रशिक्षकों द्वारा समाज के विभिन्न आयु वर्ग के युवा, महिला, सरकारी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी, स्वयं सेवी संगठनों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दिनांक 20 जून को शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में एवं कृषि विभाग द्वारा समस्त बीज गोदामों पर योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।