परिवहन विभाग के बेड़े में 5 हजार नई बसें होंगी शामिल

98

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”] परिवहन विभाग ने कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने में उत्कृष्ट सेवा भाव से कार्य किया।महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता, बसों में पैनिक बटन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।अंतरजनपदीय फिक्स्ड टाइम ए0सी0 बस सेवाएं संचालित की जाएं तथाउ0प्र0 परिवहन निगम की बसों द्वारा पार्सल या कूरियर सेवा देना शुरू किया जाए।विगत 05 वर्ष में 26 हजार से अधिक गांवों को परिवहन निगम की बस सेवा सेजोड़ा गया, हर वह गांव जहां बस सेवा सम्भव है, को परिवहनसुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएं।02 हजार नई अनुबन्धित बसों को निगम के बेड़े में शामिल करने और 05हजार नई बसों को बेड़े में शामिल करने की कार्यवाही तेजी से अमल में लाई जाए।हर थाना क्षेत्र में कम से कम 01 प्रदूषण जांचकेन्द्र की स्थापना की कार्यवाही समय से पूरी की जाए।तकनीकी के उपयोग से अवैध खनन और उसके परिवहन पररोक लगाने का प्रयास किया गया है, इसे और बढ़ाने की आवश्यकता।

योगी ने कहा कि परिवहन विभाग ने गत वर्षों में लोगों की सुगम यात्रा की परिकल्पना को साकार किया है। कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने में जिस सेवा भाव से कार्य किया गया, वह अभूतपूर्व है। विगत 05 साल में 26 हजार से अधिक गांवों को परिवहन निगम की बस सेवा से जोड़ा गया है। अब प्रयास करें कि हर वह गांव जहां बस सेवा सम्भव है, को इस परिवहन सुविधा का लाभ दिलाया जा सके। 02 हजार नई अनुबन्धित बसों को निगम के बेड़े में शामिल करने और 05 हजार नई बसों को बेड़े में शामिल करने की कार्यवाही तेजी से अमल में लाई जाए। प्रदेश में सड़क दुर्घटना से मृत्यु की दर में कमी के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रदेश में उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन करने की दिशा में कार्यवाही तेज करें।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 100 दिन में बस बॉडी रिपेयर, बस स्टेशन सौन्दर्यीकरण किया जाए और चालकों एवं परिचालकों को वर्दी दी जाए। आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित लर्नर लाइसेंस जनता को समर्पित किया जाए। लक्ष्य रखें कि दो वर्षों में प्रदेश में पंजीकृत वाहनों को किसी भी जनपद में फिटनेस की सुविधा दी जा सके। महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसलिए बसों में पैनिक बटन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अंतरजनपदीय फिक्स्ड टाइम ए0सी0 बस सेवाएं संचालित की जाएं। साथ ही निगम की बसों द्वारा पार्सल या कूरियर सेवा देना शुरू किया जाए। 05 वर्षों में स्मार्ट कार्ड रजिस्टेªशन सर्टिफिकेट योजना, रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैप फैसिलिटी लागू करने के लिए रणनीति बनाकर कार्य किया जाए। हर थाना क्षेत्र में कम से कम 01 प्रदूषण जांच केन्द्र की स्थापना की कार्यवाही समय से पूरी की जाए।[/Responsivevoice]