एटीएम कार्ड से ठगी करने वाले गिरोह के 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

87

एटीएम कार्ड से ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार , मौके से कार्ड नगदी व वाहन बरामद ।

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर व अभिसूचना विंग जनपद सहारनपुर पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है, बदमाशो के कब्जे से 07 एटीएम कार्ड, 03 कार, 01 ग्लैमर मो0सा0 व 39,500/- रुपये नगद बरामद किये गए हैं ।सहारनपुर पुलिस द्वारा अवगत कराया गया है पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेश-निर्देशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर के निर्देशन एंव सहायक पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण मे अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कुतबुशेर व अभिसूचना विंग जनपद सहारनपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 06.05.22 को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश व आसपास के प्रदेशो मे लोगो के एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 शातिर एटीएम ठग 1-दीपक शर्मा पुत्र देवलाल शर्मा नि0 दिल्ली रोड आईटीआई मनोहरपुर थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर, 2-रितिक पुत्र बिजेन्द्र कुमार नि0 गलीना चौक न्यू लक्ष्मीपुरम थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर, 3- मनमोहन सिंह पुत्र अजमेर सिंह नि0 मकान न0 12 आईटीसी रोड पंत विहार थाना सदरबाजार जनपद सहारनपुर, 4-सोनू पुत्र रमेश चन्द निवासी गलीना चौक लक्ष्मीपुरम थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर, 5-हिटलर सिंह पुत्र इलम सिंह नि0 ग्राम फतेहपुर थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर को अम्बाला रोड एक्सिस बैंक के पास से समय करीब 07.20 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के कब्जे से 07 अदद एटीएम कार्ड, 03 गाडियां व 01 मोटरसाईकिल व 39,500/- रुपये नगद बरामद किये गये। अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना कुतुबशेर पर मु0अ0स0 168/22 धारा 420/465/411 भादवि पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी)