50 लाख अथवा उससे अधिक लागत के निर्माण का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश-मण्डलायुक्त

198

अयोध्या – मण्डलायुक्त एम0पी0 अग्रवाल के निर्देश पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा जनपद में 50 लाख अथवा उससे अधिक लागत की निर्माण परियोजनाओं की गुणवत्ता का नियमित स्थलीय निरीक्षण करने एवं उन परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में अलग-अलग परियोजनाओं के लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर दिया गया है।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि इन समितियो द्वारा निरीक्षण के समय विशेष रुप से परियोजनाओं की गुणवत्ता, माइलस्टोनस् एवं उनकी पूर्ति हेतु समय सारणी के अनुसार कार्य की प्रगति व कार्य में कमी पाई जाने का विवरण तथा यदि किसी परियोजना को ससमय से पूर्ण कराने हेतु धन की आवश्यकता हो तो उनके विवरण समय से अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की नियमित समीक्षा एवं वरिष्ठ अधिकारियों से निरीक्षण कराकर कार्यों को गुणवत्ता परक रूप से ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि मुख्य राजस्व अधिकारी पी0डी0 गुप्ता की अध्यक्षता में गठित समिति जिसके सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग सदस्य होंगे डायट, जिला कारागार में निर्माण कार्य एवं पर्यटन विभाग के अंतर्गत अयोध्या स्थित यात्री निवास के उच्चीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

जबकि अपर जिला अधिकारी नगर डा0 वैभव शर्मा की अध्यक्षता में गठित समिति जिसमें सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता एवं उत्तर प्रदेश जल निगम के अवर अभियंता सदस्य होंगे जो जिला कारागार फैजाबाद में अतिरिक्त शौचालय का निर्माण, पर्यटन विभाग के लक्ष्मण किला घाट के विकास एवं निर्माण कार्य, राम की पैड़ी की मुख्य चैनल की रिमॉडलिंग, पार्ट-बी का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ला की अध्यक्षता में गठित समिति जिसमें पर्यटन विभाग के सहायक अभियंता बाढ़ कार्य खंड व अवर अभियंता जल निगम सदस्य होंगे जो राम कथा पार्क के विस्तारीकरण का कार्य, अयोध्या में पुलिस विभाग के ट्रंाजिट्स हॉस्टल का निर्माण कार्य।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता मे गठित समिति जिनमें अमृत योजना/नगर निगम नगर विकास विभाग सहायक अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम अवर अभियंता सिंचाई सदस्य होंगे। अयोध्या पेयजल योजना फेज-3, अयोध्या सीवरेज योजना फेज-2, नगर की सीवर संयोजन योजना फेज-2। रेजीडेंट मजिस्ट्रेट विजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता मे गठित समिति जिसमें चिकित्सा, शिक्षा विभाग, सहायक अभियंता बाढ़ कार्य खंड व अवर अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम सदस्य होंगे।

राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज अयोध्या। विशेष भूमि आध्यापित अधिकारी जेपी सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति पर्यटन विभाग सहायक अभियंता सिंचाई, अवर अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम सदस्य होंगे जो रामायण सर्किट थीम के अंतर्गत अयोध्या में विकास कार्य क्वीन हो मेमोरियल पार्क, अयोध्या दशरथ महल में यात्री निवास, सतसंग भवन, नया घाट पर पर्यटक सहायता केंद्र एवं प्रवेश द्वार का निर्माण।

परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कमलेश सोनी की अध्यक्षता में गठित समिति में धर्मार्थ कार्य विभाग सहायक अभियंता बाढ़ कार्य खंड, अवर अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम सदस्य होंगे जो  अयोध्या में भजन संध्या स्थल के अतिरिक्त कार्य, कोर्ट न्यायालय जनपद अयोध्या, सूडा नगर विकास के आईएचएसडीपी अयोध्या।

जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति में संस्कृति विभाग सहायक अभियंता, अवर अभियंता सिंचाई सदस्य होंगे जो अंतर्राष्ट्रीय राम लीला केंद्र, थीम पार्क अयोध्या सांस्कृतिक मंच ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य।

उपजिलाधिकारी विपिन कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति में सहायक अभियंता सरयू नहर, अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग सदस्य होंगे  जो अयोध्या ग्राम एहार में बृहद गौ-संरक्षण का निर्माण कार्य, अयोध्या में उत्तर रेलवे के रुदौली यार्ड जफराबाद लखनऊ सेक्सन के दो लेन रेल ऊपरीगामी सेतु का निर्माण, रुदौली में दो यूनिट अग्निशमन केंद्र के आवासीय भवन का निर्माण कार्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरौली रुदौली पर अपनी रिर्पोट प्रस्तुत करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार अलग-अलग विभाग की अलग-अलग परियोजनाओ के लिए समितियो का गठन किया गया है जिनके नामित अधिकारीे दिये गये निर्माण कार्यो की गुणवत्ता आदि के सम्बन्ध में समय से रिर्पोट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।