2000 के 50 फ़ीसदी नोट वापस

114
2000 के 50 फ़ीसदी नोट वापस
2000 के 50 फ़ीसदी नोट वापस

आरबीआई गवर्नर ने बताया- 2000 रुपये वाले 50 फ़ीसदी नोट वापस आए। 2000 के 50 फ़ीसदी नोट वापस

अजय सिंह

दिल्ली। भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि दो हज़ार रुपये के पचास फ़ीसदी नोट वापस आ गए हैं। उन्होंने कहा है, “दो हज़ार रुपये वाले 3.62 लाख नोट सर्कुलेशन में थे जिसमें से 1.80 करोड़ नोट 31 मार्च, 2023 तक वापस आ गए हैं। दो हज़ार रुपये के लगभग 85% फ़ीसद डिपोज़िट और एक्सचेंज के लिए वापस आ रहे हैं।” बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने पिछले महीने 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का एलान किया था। अपने बयान में आरबीआई ने कहा था कि ये नोट वैध रहेंगे और 30 सितंबर 2023 तक इन्हें बैंकों में जमा कराया जा सकता है। इसके साथ ही नोटों की बदली के लिए सभी बैंकों को निर्देश भेज दिए गए थे।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पिछले महीने केंद्रीय बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी और इस्तेमाल के अभाव का हवाला देते हुए 2,000 रुपये के नोट वापस लेने का फैसला लिया था। वापसी की यह प्रक्रिया 23 मई से शुरू हुई और 30 सितंबर, 2023 तक चलेगी।अनंतिम आधार पर हम कह सकते हैं कि 2,000 रुपये वाले करीब 85 फीसदी नोट बैंक खातों में जमाओं के रूप में वापस आ रहे हैं। यह हमारे अनुमान के मुताबिक है और अच्छी बात यह है कि किसी बैंक में इसे लेकर कोई भीड़भाड़ नहीं देखने को मिली।आरबीआई ने 2018-19 में 2,000 रुपये का नोट छापना बंद कर दिया था। सर्कुलेशन में रहे ये बैंक नोट की कुल वैल्यू 31 मार्च, 2018 के सर्वोच्च स्तर 6.73 लाख करोड़ रुपये से घटकर 31 मार्च, 2023 को 3.62 लाख करोड़ रुपये रह गए, यानी 31 मार्च 2023 को सर्कुलेशन में सिर्फ 10.8 फीसदी नोट थे। 2000 के 50 फ़ीसदी नोट वापस