प्रतापगढ़-53 हॉट-स्पाट क्षेत्र प्रतिबन्ध से मुक्त-जिलाधिकारी

90

प्रतापगढ़, कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप कोविड.19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु 53 हॉट स्पाट क्षेत्र राय का पुरवा संसारपुरए प्राथमिक विद्यालय परसुरामपुर के पासए जिला जज आवास कम्पनी बाग के पास संजीवनी पालीक्लीनिक सांगीपुर बाजार,स्टेडियम के पास आवास विकास कालोनी, फूलमती नाले के बगल कबीरपुर बिसहिया, वन विभाग कार्यालय के पास कुन्दनपुर रोड, दुखियापुर सांगापट्टी सिसौरा मोड़ के पासए स्टेट बैंक गली के अन्दर लालगंजए शुक्लान कादीपुर बिहार, रामनगर पूरे ठाकुर राम ढिंगवस, बैंक ऑफ इण्डिया के सामने लालगंजए बीरसिंह भटनी संग्रामगढ़, पूरेरामदेव नरहरपुर मंगरौरा,रवनियापुर मंगरौरा, बभनपुर आसपुर देवसरा, विष्णुपुरकला शिवगढ़, पूराडीह हरिहरगंज रानीगंज,पूरेनेमधर पूरे विजयसिंह हरैयाए थरिया गौरा, शिव प्रसाद का पुरवा भदारीकला, थाना बैरक मानधाता, एक्सिस बैंक के पीछे विधायक आवास, पाण्डेय का पुरवा मीराभवन, 128 सिविल लाइन रोडबेज बस अड्डा चिलबिला माधोगंज, कटरा मेंदनीगंज सबलगढ़ डेरवा, शीतलमऊ लालगंज, राजस्व ग्राम सांगीपुर, अचलपुर कादीपुर, राजस्व ग्राम कोर्रही ;बाघरायद्ध, सरसतपुर पट्टी, मोहनगंजए बैरमपुर सुवन्सा, ए0एन0एम0 सेन्टर नवली कोहड़ौरए पूरेबोधराम मैनहाए थाना फतनपुर बैरिकए दहिलामऊ उत्तरी भुलियापुर के पास, फायर बिग्रेड पुलिस लाइन, मेहता पार्क कालोनी, सी.62 आवास विकास कालोनी मीराभवन, पूरेसुखचैन पट्टी, सदर बाजार तेलिया चौराहा हिन्द प्रेस के सामनेए गायघाट, सराय बहेलिया भुपियामऊ, बड़ा का पुरवा मोहनगंज सुखपाल नगर, नरहरपुर औरंगाबादए टेऊंगा सुखपालनगर, रामनगर घसियारी देल्हूपुर, रूमा अस्पताल के बगल पुरानी आबकारी सदर मोड़, आदर्श नगर भंगवा चुंगी अर्बन एवं कौशल किराना स्टोर के सामने मेन चौराहा कुण्डा को जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अस्थाई रूप से 14 दिनों तक सील किया था।

इन 53 हॉट स्पॉट क्षेत्रों के 14 दिवसीय कन्टेनमेन्ट की अवधि पूर्ण हो चुकी है और वहां पर कोई कोरोना पाजिटिव केस तथा कोविड.19 परिलक्षित लक्षण का कोई व्यक्ति नही पाया गया है ऐसी दशा में जिलाधिकारी ने इन 53 हॉट.स्पाट क्षेत्रों पर लगाये गये प्रतिबन्ध को समाप्त कर दिया है और निर्देशित किया किया है कि इस क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखते हुये शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन करते हुये निर्धारित समय तक दुकानें तथा सामान्य गतिविधियां संचालित की जा सकेंगी।