सिफ्सा के विभिन्न कार्यक्रमों का 57 करोड़ 34 लाख 31 हजार का बजट

110

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सिफ्सा की 34वीं शासी निकाय की बैठक आयोजित

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सिफ्सा की 34वीं शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में सिफ्सा द्वारा वर्ष 2020-21 में किये गये कार्यों की समीक्षा की गई एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 के सिफ्सा के विभिन्न कार्यक्रमों हेतु रु0 57 करोड़ 34 लाख 31 हजार का बजट पारित किया गया।  इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2021-22 की मुख्य नई गतिविधियां जैसे प्रदेश में सरकारी स्वास्थ्य इकाईयों, मेडिकल काॅलेज तथा प्राइवेट सेक्टर में परिवार नियोजन को बढ़ाने के लिए विभिन्न परिवार नियोजन तकनीक में प्रशिक्षण, सेवायें, पुरुष भागीदारी, पी0पी0पी0 मोड पर एफ0आर0यू0 संचालन, आई0एम0आर0 स्टडी आदि परियोजनाओं को अनुमोदन प्रदान किया गया।  बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अपर्णा यू सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।