सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्ज 97 शिकायतों में 6 निस्तारित

83

जगदम्बा श्रीवास्तव

अयोध्या/भेलसर। रूदौली तहसील के सभागार में अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 97 शिकायतें दर्ज की गयीं जिनमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर शेष के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में नूरजिना व शबनम व मुस्कुराना व रुख़सार निवासी पूरे जामी रूदौली ने प्रधानमंत्री आवास के लिए,बिट्टन निवासी गौरिया मऊ ने दबंगों का अवैध हस्तक्षेप रोकने व बंजर भूमि से अवैध कब्जा हटवाने,छेदाना निवासी खेदीपुर ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने,अब्दुल वहीद निवासी जाखौली ने मुख्य मार्ग खाली कराने व मुश्तरका भूमि पर अवैध निर्माण रुकवाने के अतिरिक्त चकरोड पर अवैध क़ब्ज़ा,पट्टा की भूमि की पैमाइश,शौचालय,तालाब की भूमि पर अवैध क़ब्ज़ा सहित कुल 97 शिकायतीपत्र पेश हुए जिनमें 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम विपिन कुमार सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी रितेश सिंह,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,पूर्तिनिरीक्षक विनोद यादव,लेखपाल सुभाषचन्द्र मिश्रा,यशवंत प्रताप,रौशन कुमार आदि मौजूद रहे।