थाना समाधान दिवस 29 मामलों में 8 निस्तारित

83

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। रूदौली सर्किल के तीनों थानों पर आयोजित थाना समाधान दिवस में 29 मामलों में 8 का निस्तारण किया गया है।कोतवाली रूदौली में आयोजित समाधान दिवस के सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिकांत यादव ने बताया कि कोतवाली रुदौली में आयोजित थाना समाधान दिवस में 10 शिकायतें आई।जिसमें से 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया।शेष शिकायत के निस्तारणके लिए राजस्व और पुलिस टीम भेजी गई है।इस अवसर पर चौकी प्रभारी किला प्रमोद यादव,चौकी प्रभारी नयागंज अविनाश चंद्र,उपनिरीक्षक रवीश यादव,राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,लेखपाल यशवंत प्रताप,कुलदीप कुमार,कैलाश कुमार आदि मौजूद रहे।थाना मवई में आयोजित थाना समाधान दिवस की जानकारी के लिए थानाध्यक्ष से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं रिसीव हुआ।एसएसआई राम चेत यादव का मोबाईल बन्द मिला।राजस्व निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि थाना मवई पर उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया।


उपजिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद की शिकायतों का समाधान राजस्व व पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से किया जाना चाहिए।समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 17 मामले आये जिसमे 4 मामलों को मौके पर निस्तारित कर दिया गया।शेष मामलों के निस्तारण के लिये पुलिस तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया है।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी,राजस्व निरीक्षक बृजेश कुमार सहित तमाम राजस्व व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।वहीँ थाना पटरंगा में आयोजित थाना समाधान दिवस की जानकारी के लिए थानाध्यक्ष विवेक सिंह से सम्पर्क का प्रयास किया गया तो उनका मोबाईल नेटवर्क के बाहर था।राजस्व निरीक्षक रामदुलारे तिवारी ने बताया कि थाना पटरंगा पर कुल 2 मामले दर्ज किये गए जिसमें एक का निस्तारण कर दिया गया।शेष एक के निस्तारण के लिए संबंधित राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजी गई है।