संपूर्ण समाधान दिवस में 318 शिकायतों में 8 निस्तारित

143

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 318 शिकायतों में 8 निस्तारित।

भेलसर(अयोध्या)। तहसील रुदौली में जिलाधिकारी नितेश कुमार के अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 318 शिकायत दर्ज की गई जिनमें 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका।सम्पूर्ण समाधान दिवस मे चेयरमैन जब्बार अली ने मांग पत्र देकर कहा की रुदौली नगर पालिका परिषद सीमा क्षेत्र में बहुत घनी आबादी है।लोक निर्माण विभाग द्वारा भेलसर रुदौली इन्होंने मार्ग के स्थाई भूमि से अवैध कब्जा हटाए जाने हेतु 9 जून का दिन निश्चित किया है अतिक्रमण हटाने हेतु जो निशान लगाए गए हैं वह एक समान नहीं है कहीं 12 मीटर कहीं 10 मीटर 8 मीटर है वर्तमान समय में जो चिन्हीकरण किया गया है उससे आम जनमानस को बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ेगा और तमाम लोग घर से बेघर हो जाएंगे।उन्होंने भेलसर रुदौली इन्हौना मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज से गौशाला चौराहा तक कम से कम समान रूप से अतिक्रमण हटाए जाने और प्रत्येक मकान मालिक को नोटिस देकर 1 माह का समय दिए जाने की मांग की। व्यापार अधिकार मंच के अध्यक्ष हाजी अमानत अली ने मांगपत्र देकर कहा की भेलसर इन्हौना मार्ग 1972 तक डिस्ट्रिक्ट बोर्ड बाराबंकी की देखरेख में था दिसंबर 1972 में इस मार्ग को पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित किया गया था।इस रोड पर बने मकान दुकान जमीदारी के समय से लेकर आज तक उसी जगह पर बने हुए हैं किसी ने अतिक्रमण नहीं किया इस मार्ग पर लगाए गए निशानों तक यदि तोड़फोड़ की गई तो 75% कस्बा खत्म हो जाएगा और हजारों परिवार बेरोजगारी और भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे आवागमन हेतु यदि कस्बे के पास से बाईपास रोड बना दिया जाए तो कस्बे को विनाश से बचाया जा सकता है।

उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी से गंभीरता से विचार करके कस्बे को विनाश वह व्यापारियों के कारोबार को बचाने की मांग की।इस मौके पर राजेश बंसल व हनीफ अन्सारी मौजूद रहे।शेखाना दक्षिणी वार्ड के सभासद हिना बानो ने मांग पत्र दिया की नगर पालिका सीमा अंतर्गत भैरवधाम टैक्सी स्टैंड पर स्थित सुलभ शौचालय जर्जर अवस्था में है जिससे नगर में आने जाने वाले राहगीरों व टैक्सी स्टैंड पर राहगीरों व टैक्सी चालकों को काफी परेशानी होती है उन्होंने आम जनमानस की समस्या को देखते हुए टैक्सी स्टैंड पर जर्जर सुलभ शौचालय का जीर्णोद्धार कराए जाने की मांग की। श्रीमती हिना बानो ने एक अन्य मांगपत्र देते हुए कहा कि नगर सीमा के अंतर्गत एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जर्जर अवस्था में है जिससे नगर क्षेत्र के मरीजों को नगर के बाहर इलाज के लिए जाना पड़ता है और रास्ते में बहुत सारे मरीज़ों देहांत भी हो जाता है प्रमुख रूप से महिलाओं को रात के समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है उन्होंने नगर सीमा के अंतर्गत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोद्धार कराए जाने की मांग की।


अनन्त राम पुत्र कंधई लाल ग्राम कटघरा ग्राम जखौली ने शिकायत की कि ग्राम जखौली की गाटा संख्या 1035 रकबा 0.029 हे॰ भूमि खलिहान के नाम सुरक्षित भूमि है।इसी भूमि के आंशिक भाग पर अद्वेत प्रभा पुत्री पंचई राम ने जबरन कब्जा कर बाउंड्री वाल बना लिया है उसी बाउंड्रीवाल के अन्दर दो कमरे,बरामदा आदि बना लिया है।जिससे ग्राम सभा की करोड़ो रुपये की क्षति हो रही है तथा ग्राम सभा मे खलिहान के लिए छोड़ी गई भूमि भी अवैध अतिक्रमण का शिकार हो गई।खलिहान की भूमि पर हुये अतिक्रमण को हटवाने की शिकायत की दर्जनो शिकायत कर चुके है लेकिन राजस्व विभाग के स्थानीय लीपापोती करके झूंठी रिपोर्ट लगा रहा है।डीएम ने जांच कर निर्माण हटाने के निर्देश दिए।राम सूरत पुत्र जगराम गौरियामऊ ने शिकायत किया कि कृषि विभाग मे किसान सम्मान निधि पाने के लिए कई बार खतौनी आदि कागजात जमा किया लेकिन अभी तक किसान सम्मान निधि नही मिली है।ग्राम रौजागांव निवासी असफाक अहमद पुत्र मुस्ताक अहमद ने भूमि की पैमाइस कराकर चक मार्ग निकालने की मांग डीएम से की।शिव नरायन पुत्र अनन्त राम ग्राम कटघरा मजरे जखौली ने शिकायती पत्र के माध्यम से कहा कि ग्राम जखौली की गाटा संख्या 970 मि0 मे रकबा 0.010 हे0 भूमि पर आवासीय पट्टा मिला है।जिस पर अभी तक कब्जा नही मिल पाया है।

 सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भविष्य में आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवसों में दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आवश्यकतानुसार चिकित्सीय टीम की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये, जिससे जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सुगमता से दिव्यांग प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रूदौली को कोर्ट के पैमाइश के आदेशों का प्राथमिकता पर अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में रोहित मिश्रा निवासी ग्राम अजरका परगना व तहसील रूदौली ने ग्राम अजरका के पशुचर भूमि गाटा संख्या-4 व 6 तथा तालाब भूमि गाटा संख्या-79 पर राम अवध, अमरेश, राम नरेश आदि द्वारा अवैध तरीके से निर्माण व छप्पर रखकर अतिक्रमण करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को तत्काल मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाने तथा साथ ही नायब तहसीलदार रूदौली को प्रकरण में परीक्षण कर सार्वजनिक भूमि (पशुचर, तालाब) को नक्शे के अनुसार कायम करने के निर्देश दिये।

शाहरुख खान निवासी मोहामिदपुर ने फर्जी निवास प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र व ईडब्ल्यूएस जारी करने की जांच करा कर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।मोहम्मद सोहेल निवासी मवई ने चकमार्ग की पटाई के लिए शिकायती पत्र दिया।जखोली निवासी रामनेवल व रामनिवाज ने सन 2012 में पारित चकबंदी अधिकारी के आदेश के अनुपालन के लिए प्रार्थना पत्र दिया।कमल प्रकाश निवासी धधवारा मजरे जैसुखपुर ने तहसीलदार न्यायालय की पत्रावली तलाश करने के लिए शिकायतीपत्र दिया।इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास,ग्राम समाज की भूमि और तालाब पर अवैध कब्जा,आपूर्ति विभाग,पुलिस विभाग,पेंशन आदि से संबंधित कुल 318 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।इस मौके पर एसडीएम स्वप्निल यादव,क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी,नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार,अधिशासी अधिकारी रणविजय सिंह,डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी,खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार,मोनिका पाठक,कोतवाल रुदौली शशिकांत यादव,थानाध्यक्ष मवई नीरज सिंह,थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक सिंह,राजस्व निरीक्षक राम दुलारे तिवारी,विश्वनाथ सिंह,बृजेश कुमार,लेखपाल यसवंत प्रताप,कुलदीप सिंह,रोशन कुमार,विजय निषाद,रामवृक्ष मौर्य सहित तमाम विभाग के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।