अयोध्या में 80000 बोरी यूरिया दो दिन में उपलब्ध- जिलाधिकारी

119


अयोध्या। जनपद के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा समितियो पर कृषको को यूरिया उपलब्ध न होने का समाचार पत्र का संज्ञान लेते हुये जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक निबन्धक सहकारिता से स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में जुलाई 2021 तक यूरिया लक्ष्य 34000 मै0टन के सापेक्ष 49255 मै0टन की उपलब्धता हुई है। जनपद में दो दिन के अन्दर 80000 बोरी यूरिया इफको, एन0एफ0एल0 एवं सरदार ब्रान्ड की प्राप्त हो रही है। इफको की 26500 बोरी यूरिया समितियो पर भेजी जायेगी एवं शेष यूरिया निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रो पर उपलब्ध होगी। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर 1600 मै0टन आरक्षित यूरिया एवं 550 मै0टन सामान्य यूरिया की आपूर्ति समितियो पर की जा रही है। इसी क्रम मे पी0सी0एफ0 द्वारा कल हयातनगर, (रूदौली) को 500 बोरी, ढैमा मवई 400 बोरी, कोट सराय 400 बोरी,रोहतावाॅ (अमानीगंज) 400 बोरी, बीकापुर 400 बोरी एवं कटारी बीकापुर 400 बोरी की आपूर्ति उक्त साधन सहकारी समितियो पर की गयी है। किसान भाइयो से अनुरोध है कि आवश्यकतानुसार ही यूरिया का प्रयोग करे।

आवश्यकता से अधिक यूरिया प्रयोग से फसले अधिक हरी हो जाती है जिससे फसल गिरने से उत्पादन प्रभावित होता है साथ ही कीट एवं बीमारियो का प्रकोप भी बढ़ जाता है। जनपद मे लगातार यूरिया की आपूर्ति की व्यवस्था शासन स्तर से की जा रही है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा भी अपर मुख्य सचिव सहकारिता को प्राथमिकता पर दो रेक इफको यूरिया की आपूर्ति हेतु पत्र लिखा गया है, जिसके क्रम में एक रेक इफको यूरिया दो दिन के अन्दर एवं शेष शीघ्र ही प्राप्त हो जायेगी। इस समय धान की रोपाई के उपरान्त यूरिया की टाप ड̭ेसिंग की वजह से कृषको में यूरिया उर्वरक की अधिक मांग बढ गयी है। इस क्रम में जनपद के समस्त थोक एंव फुटकर विक्रेताओ को निर्देशित किया जाता है,कि कृषको को यूरिया बिक्री करते समय बिना कृषक की सहमति के जिंक-सल्फर एंव माइक्रो न्यू0 आदि की टैगिंग किसी भी दशा में न की जाय/यदि किसी भी उर्वरक विक्रेता द्वारा कृषको को बिना सहमति के यूरिया के साथ अन्य उर्वरकों की टैगिंग की जाती है, तो ऐसे विक्रेताओं के विरूद्व उर्वरक नियन्त्रण आदेश के अन्र्तगत कडी कार्यवाही की जायेगी एंव इनका निबंधन प्रमाण पत्र निलम्बित करने के साथ ही विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी। उर्वरक सम्बन्धी किसी भी प्रकार की समस्या हेतु जिला कृषि अधिकारी, अयोध्या के कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नं0 05278-227563 है। कृषक भाई प्रातः 10 बजे से सायः 5.00 तक उर्वरक सम्बन्धी समस्या हेतु सम्पर्क कर सकते है।