सम्पूर्ण समाधान दिवस में 304 शिकायतों में 9 शिकायतों का निस्तारण

97

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। तहसील रूदौली के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपरजिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने शिकायतों की सुनवाई की।समाधान दिवस में एडीएम ने नियत सीमा में शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में 304 शिकायते आई जिसमे 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।शेष सम्बंधित विभाग के कर्मचारियों को निस्तारण के लिए दे दी गई है।


सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम पालपुर निवासी नीलम ने शिकायतीपत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी जेठानी के साथ प्रधान के भतीजे ने छेड़छाड़ की थी जिसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने पर दर्ज कराई गई थी इसी रंजिश को लेकर विपक्षी झन्नालाल व अमरेश कुमार उसको और उसके परिवार वालों को सुलह करने के लिए दबाव बना रहे हैं व तरह तरह से हैरान व परेशान कर रहे हैं।चुनावी रंजिश को लेकर विपक्षी जन प्रार्थी के पुराने आबादी के भूमि पर प्रार्थिनी के निर्माण में अवैध हस्तक्षेप कर रहे हैं।पीड़ित ने अवैध हस्तक्षेप रोकने व विपक्षीजन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।सूफियाना रुदौली निवासी सुधीर कुमार मिश्रा ने उपनिबंधक कार्यालय रूदौली के बैनामा लेखकों पर अवैध धन वसूली का आरोप लगाते हुए शिकायतीपत्र दिया।

मोहल्ला पूरे मियां रूदौली निवासी अशोक कुमार चौहान ने अवैध निर्माण रुकवाने के सम्बंध में शिकायतीपत्र दिया।सूफ़ियाना रूदौली निवासी अजमतुल ने पेंशन बहाली के लिए शिकायतीपत्र दिया। मो0 अहमद निवासी मो0 सालार रूदौली ने प्रधानमंत्री आवास की तीसरी किस्त के लिए शिकायतीपत्र दिया।वहीँ कायस्थान रूदौली निवासी सबीना बानो व मीना कुमारी निवासी मखदूमज़ादा रूदौली सहित तमाम लोगो ने राशन कार्ड के सम्बंध में शिकायतीपत्र दिया।इसके अलावा चकरोड व तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा,पेंशन,विधुत विभाग,पुलिस विभाग,आपूर्ति विभाग आदि से सम्बंधित शिकायतें सहित कुल 304 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।इस मौके पर उपजिलाधिकारी न्यायिक अनामिका श्रीवास्तव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,पूर्ति निरीक्षक विनोद यादव,सीडीपीओ मवई सरिता सचान,कोतवाली रूदौली से उपनिरीक्षक चंद्रशेखर यादव,थाना मवई से उपनिरीक्षक संतोष उपाध्याय,राजस्व निरीक्षक राम दुलारे तिवारी,लेखपाल यशवंत प्रताप,कुलदीप सिंह,विजय निषाद आदि मौजूद रहे।