रोजगार मेले में 90 अभ्यर्थियों का चयन

158
राजकीय आईटीआई में 21 सितम्बर को रोजगार मेला
राजकीय आईटीआई में 21 सितम्बर को रोजगार मेला

लखनऊ। शिशिक्षु/रोजगार मेले में 9 कम्पनियों द्वारा 90 अभ्यर्थियों को किया चयनित। राजकीय आई0टी0आई0,अलीगंज, लखनऊ, में एच0सी0एल0 फाउण्डेशन (ग्रे-सिम लर्निंग फाउण्डेशन) एवं राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में शिशिक्षु/रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें 9 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसका उद्घाटन श्री आर0 एन0 त्रिपाठी, नोडल प्रधानाचार्य एवं शिवानी पंकज, उपप्रधानाचार्य द्वारा किया गया।

READ MORE-अब कोई फेल नहीं होगा


एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि शिशिक्षु/रोजगार मेले में 9 कम्पनियों द्वारा 90 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। जिन्हे प्रतिमाह 8000 से 16000 रुपए भुगतान किया जायेगा तथा कम्पनी द्वारा अन्य सुविधाएं भी दी जायेंगी। एम0 ए0 खाँ ने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहली नौकरी को किसी भी दशा में छोडना नही चाहिए तथा एक बार नौ करी मिल जाने के बाद अभ्यर्थी दूसरी नौकरी स्वयं खोज लेंगे तथा उनके अन्दर आत्मविश्वास भी बढेगा। रोजगार मेले में 90 अभ्यर्थियों का चयन