काकोरी ट्रेन ऐक्शन की 97 वीं वर्षगांठ

153

लखनऊ। काकोरी ट्रेन ऐक्शन की 97 वीं वर्षगांठ को भव्य स्तर पर मनाए जाने के क्रम में स्थानीय जिला प्रशासन के निर्देश पर लखनऊ जिले के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता जनपद स्तर पर काकोरी स्थित बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी में संपन्न हुई । इन प्रतियोगिताओं में जिले के 36 विद्यालयों के 205 छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।


प्राथमिक, जूनियर तथा सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इन प्रतियोगिताओं में ‘ काकोरी ट्रेन ऐक्शन स्वतंत्रता आंदोलन के संदर्भ में ‘ विषयक निबंध प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमशः शगुन पाल, ऐलीना, अतुल जूनियर वर्ग से क्रमशः अंजू गौतम, जोया खातून, राखी कुमारी को व सीनियर वर्ग से शादियां हसीन, आंचल मौर्य, उमे कुलसुम को प्राप्त हुआ। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत काकोरी के क्रांतिकारियों का योगदान विषय पर संपन्न हुई भाषण प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः तस्मिया फातिमा, शैलवी मिश्रा तथा अब्दुल फहद व मोहम्मद तनवीर को प्राप्त हुआ।

वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर रिमझिम यादव, पूर्वी शर्मा तथा अंश यादव रहे। सीनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमशः वेदांत, आर्यन सिंह, राशि गुप्ता का चयन किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव तथा काकोरी ट्रेन ऐक्शन विषय पर संपन्न कक्षा 1 से 8 व 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा एक से पांच तक के वर्ग में प्रथम स्थान श्रेयांश कुशवाहा, द्वितीय कृतिका तथा तृतीय आलिया कुरैशी को प्राप्त हुआ वहीं जूनियर वर्ग से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान क्रमशः अंशिका सिंह, सिमरन तथा गुलशन को प्राप्त हुआ तथा सीनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान खुलूद मोहम्मद रफी, विशेष कुमार तथा प्रार्थना सोनकर को प्राप्त हुआ।


भव्य रूप में संपन्न इन प्रतियोगिताओं में 6 प्राथमिक विद्यालय 8 उच्च प्राथमिक विद्यालय 1 कंपोजिट विद्यालय 3 राजकीय हाईस्कूल/इन्टर कॉलेज, 8 सहायता प्राप्त इण्टर कालेज तथा 10 मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का संचालन एवं निर्णायक मंडल का चयन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राकेश कुमार पांडे एवं कालेज के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। प्रधानाचार्य ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को 9 अगस्त को काकोरी शहीद स्मारक बाज नजर पर आयोजित समारोह में प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।