परिवहन बस और ट्रैक्टर की टक्कर में एक दर्जन लोग घायल

187

आजमगढ़।जनपद आज़मगढ़ में अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के समीप भीषण सड़क हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गये। बताया गया कि पेट्रोल पंप के पास बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में हुआ भीषण हादसा परिवहन विभाग की अंबेडकर नगर डिपो UP50 AT 5623 की बस लखनऊ से आजमगढ़ के लिए आ रही थी। इसी बीच रास्ते में मिट्टी की धुलाई कर रहा ट्रैक्टर ट्राली गलत साइड से अचानक रोड पर बस के सामने आ गया। जिसे देख बस चालक अपना नियंत्रण खो दिया। ट्रैक्टर ट्राली में बस भीड़ गई जिसमें ट्राली पूरी तरह से टूट गई और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी।

बस्ती – रोडवेज बस और ट्रक के बीच हुई भीषण भिड़ंत।भिड़ंत के दौरान आधा दर्जन लोगों को आई चोट।गलत लेन पर जा रही ट्रक ने मारी हैदरगढ़ डिपो की बस में जोरदार टक्कर।काफी मशक्कत के बाद बस में फँसे ड्राइवर को निकाला।सभी घायलों को भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया।छावनी थाना क्षेत्र के पचवास के पास हुआ हादसा।

परिवहन बस में खचाखच यात्रियों से भरी बस खाई में गिरता देख आसपास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अतरौलिया अस्पताल में भर्ती कराया। 100 सैया में लगभग आधा दर्जन घायलों को भर्ती कराया गया। शेष यात्री प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे। घायलों में बस चालक पवन कुमार, निवासी खदेरूपट्टी थाना अतरौलिया, शिवांश निवासी सबहापट्टी थाना रौनापार, निशा मिश्रा निवासी सबहापट्टी थाना रौनापार, सुनील निवासी सबहापट्टी थाना रौनापार, अवधेश कश्यप निवासी चिरैयाकोट, विपीन कुमार निवासी महाराजपुर कंधरापुर सहित अनेक लोग घायल हुवे हैं। घटना दो लोग गंभीर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डॉक्टरों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है।