आप के विधानसभा प्रत्याशियों को संगठन निर्माण प्रभारी की मिली जिम्मेदारी

56

आप से चुनाव लड़ चुके विधानसभा प्रत्याशियों को अपनी-अपनी विधानसभा में संगठन निर्माण प्रभारी की मिली जिम्मेदारी।आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन निर्माण में सहयोग करेंगे संगठन निर्माण प्रभारी।बूथ स्तर तक संगठन का विस्तार करने के लिए बनाई गई कार्ययोजना पर आम आदमी पार्टी ने शुरू किया काम।आगामी नगर निगम के साथ आने वाले अन्य चुनावों में मजबूत भागीदारी करने की रणनीति तैयार।

लखनऊ। यूपी में आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ चुके सभी विधानसभा प्रत्याशियों को आप यूपी प्रभारी संजय सिंह ने उसी विधानसभा में संगठन निर्माण प्रभारी की जिम्मेदारी दी है । सांसद संजय सिंह ने बताया कि विधानसभाओं में नवनियुक्त सभी संगठन निर्माण प्रभारी अपने जिले के संगठन निर्माण प्रभारी के साथ मिलकर बूथ स्तर तक मजबूत संगठन का निर्माण करेंगे। ज्ञात हो इसके पहले पार्टी ने प्रदेश के सभी जनपदों में संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक जिले में जिला संगठन निर्माण प्रभारी बनाया था । इसके साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ चुके कुछ प्रत्याशियों को जिला संगठन निर्माण प्रभारी भी बनाया गया है ऐसे जिला संगठन निर्माण प्रभारी संबंधित जिले के संगठन निर्माण के साथ- साथ अपनी विधानसभा के निर्माण में भी सहयोग कर मजबूत संगठन बनाने का काम करेंगे । आगामी चुनावों में मजबूत भागीदारी की रणनीति पार्टी ने तैयार कर ली है।

आप सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को यूपी में संगठन निर्माण के लिए पार्टी की रणनीति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर निगम चुनावों को लेकर पार्टी संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की तैयारी की जा रही है। बूथ स्तर तक संगठन का निर्माण किया जाना है। संगठन का विस्तार करने के लिए प्रत्येक कायर्कर्ता को नई-नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद यूपी में होने वाले आगामी चुनावों पर पार्टी की नजर है। चुनावों में भागीदारी करने के लिए उसने मजबूत कार्ययोजना तैयार कर उसपर काम शुरू कर दिया है। इस कड़ी में विधानसभा चुनाव लड़ चुके सभी प्रत्याशियों को भी मैदान में उतार दिया है।