रोजगार मेले में लगभग 650 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया

96

रोजगार मेले के प्रथम दिवस में लगभग 650 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया,12 मई, 2022 को भी साक्षात्कार जारी रहेगा।

लखनऊ।कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ0प्र0 के द्वारा उ0प्र0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन हेतु बी0 विन लिमिटेड मध्य प्रदेश के द्वारा जनपद स्तरीय दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। जिसका उद्घाटन प्रभारी संयुक्त निदेशक, श्री ओ0 पी0 सिंह, प्रशि0/शिशिक्षु, लखनऊ मण्डल, लखनऊ के द्वारा किया गया।

ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी श्री एम0 ए0 खाँ ने बताया कि रोजगार मेले में लगभग 650 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें कम्पनी द्वारा प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार लिया गया अंतिम चयन सूची कल 12 मई, 2022 को कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी क्योंकि 12 मई, 2022 को भी साक्षात्कार जारी रहेगा। जिसके उपरान्त रोजगार के लिए चयन किया गया। इस अवसर पर श्री एस0पी0 निगम, कार्यदेशक प्लेसमेन्ट सेल एवं अन्य कर्मचारियों का भी योगदान रहा।श्री राकी मौर्या एवं श्री ललित शुक्ला, एम0आई0एस0 मैनेजर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, लखनऊ द्वारा प्रशिक्षार्थियों को लगन एवं मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना भी की तथा इकाई के कार्यालय सहायक, श्री प्रमोद यादव एवं अन्य कर्मचारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।