ज़बरदस्ती दुकान खाली कराने का आरोप

87

किराएदार दुकानदार ने मकान मालिक पर लगाया ज़बरदस्ती दुकान खाली कराने का आरोप,उच्च अधिकारियों से लगाई गुहार।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। कोतवाली रूदौली अंतर्गत किला चौकी क्षेत्र के एक किराये के दुकानदार ने दुकान मालिक पर ज़बरदस्ती दुकान खाली कराए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायतीपत्र दिया है।मो0 शमीम पुत्र मो0 इस्माइल निवासी मो0 कटरा रूदौली ने शिकायतीपत्र देकर कहा है कि वह छेदी फारूक निवासी कटरा की दुकान किराए पर लेकर पान,बीडी,सिगरेट आदि का व्यवसाय करके अपना परिवार चलाता है।जीविका चलाने हेतु अन्य कोई साधन नहीं है।पीड़ित का आरोप है कि दुकान मालिक ने उसे ज़बरदस्ती दुकान खाली करा लेने की धमकी दी है।

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके द्वारा शिकायतीपत्र देने के बाद चौकी किला की पुलिस उल्टे उसके ऊपर दुकान खाली करने का दबाव बनाने लगी तो उसने क्षेत्राधिकारी को भी शिकायतीपत्र दिया है।एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतीपत्र की जांच कराने के बाद सुलह समझौता अथवा न्यायालय से अनुतोष प्राप्त करने हेतु पक्षों को निर्देशित किया गया है।वहीँ चौकी इंचार्ज किला प्रमोद यादव ने भी पक्षों से सुलह समझौता अथवा न्यायालय से मसला हल करने की बात कही है।क्षेत्राधिकारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच कराके कार्यवाही की जाएगी।