नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद के गठन पर कार्यवाही

103

वर्षों बाद उ0प्र0 में 05 हजार नवीन स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं,इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सुगमतापूर्वक चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त होंगी।प्रधानमंत्री जी द्वारा गंगा एक्सप्रेस-वे और नोएडा इन्टरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जाना शीघ्र प्रस्तावित, इस सम्बन्ध में सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश। ‘नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद’ के गठन के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।प्रदेश में निवेश कर रही औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन देने केउद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इन्सेंटिव प्रदान किया जा रहा।आगामी पर्वों के दौरान शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो,इसके लिए पुलिस द्वारा नियमित तौर पर फुट पेट्रोलिंग की जाए,जहां पटाखों का क्रय-विक्रय हो, वहां पर फायर सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाए ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गंगा एक्सप्रेस-वे और विश्वस्तरीय नोएडा इन्टरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जाना शीघ्र प्रस्तावित है। इन दोनों परियोजनाओं से प्रदेश के विकास को एक नयी गति मिलेगी। उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने विगत साढ़े चार वर्षों के दौरान प्रदेश के धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के जीर्णोद्धार और समग्र विकास के लिए सक्रिय प्रयास किये हैं। उन्होंने कहा कि जनपद सीतापुर स्थित नैमिषारण्य धाम ऐसा ही एक पवित्र धाम है। श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक पर्यटन की सम्भावनाओं को विस्तार देने के लिए ‘नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद’ का गठन किया जाना आवश्यक है। इसके दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही की जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश कर रही औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इन्सेंटिव प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी प्रकरणों की गहन समीक्षा कर शीघ्र समाधान किया जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी पर्वों के दौरान शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो, इसके लिए पुलिस द्वारा नियमित तौर पर फुट पेट्रोलिंग की जाए। उन्होंने पुलिस गश्त को सतत जारी रखने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि जहां पटाखों का क्रय-विक्रय हो वहां, पर फायर सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाए।