उपखनिजों के ओवरलोड वाहन, पट्टाधारकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही-डाॅ0 रोशन जैकब

95

उपखनिजों के ओवरलोड वाहन पाये जाने पर पट्टाधारकों के विरूद्ध भी की जायेगी कार्यवाही।


लखनऊ – डाॅ0 रोशन जैकब द्वारा 23/24 फरवरी 2021 को जनपद जालौन के कालपी में स्थापित आर0एफ0आई0डी0 एवं कैमरायुक्त आटोमेटेड चेक गेट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनपद हमीरपुर, बांदा एवं जालौन से उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की गयी, जिसमें अधिकांश वाहन प्रपत्र एम0एम0-11 सहित पाये गये, लेकिन कुछ वाहन ओवरलोड पाये गये, कई वाहनों में आर0एफ0आई0डी0 युक्त माइनटैग स्थापित नहीं मिला तथा कुछ वाहनों में वैधता समाप्त हो चुके प्रपत्र एम0एम0-11 पाये गये।


इस सम्बन्ध में सचिव, भुतत्व एवं खनिकर्म विभाग डाॅ0 रोशन जैकब ने जनपद बांदा, हमीरपुर व जालौन के जिलाधिकारियों को परिपत्र व सम्बन्धित वाहनों की सूची भेजते हुये कहा है कि जिन मामलों में अनियमितताएं पायीं गयी हैं, उनमें वाहनों पर कार्यवाही के साथ-साथ सम्बन्धित पट्टाधारकों पर भी उ0प्र0 उपखनिज (परिहार) नियमावली के सुसंगत नियमों के तहत शास्ति अधिरोपित कर इस आशय की नोटिस निर्गत की जाय, यदि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति पायी जाती है तो उनके विरूद्ध लोक सम्पत्ति क्षति का निवारण अधिनियम एवं आई0पी0सी0 की धारा-379 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा।

डाॅ0 जैकब ने उक्त उल्लिखित अनियमितताएं पाये जाने पर जनपद बांदा, हमीरपुर व जालौन के खान अधिकारियों को सचेत करते हुये निर्देश दिये हैं कि वह सम्बन्धित पट्टाधारकों द्वारा किये जा रहे अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समान व्यवस्था लागू किया जाना सुनिश्चित करें, यदि भविष्य में उनके जनपद के खदानों से निकले उपखनिज के वाहन प्रदेश के प्रमुख मार्गों में पकड़े जाते हैं, तो सम्बन्धित खान अधिकारियों का उत्तरदायित्व मानते हुये उनके विरूद्ध अनुशानिक कार्यवाही की जायेगी।


डाॅ0 जैकब ने बताया कि निदेशालय की प्रवर्तन टीम द्वारा 24 फरवरी 2021 को अवैध परिवहन में पकड़े गये वाहनों का विवरण सम्बन्धित जिलाधिकारियों को भेजते हुये निर्देशानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। पकड़े गये वाहनों में जनपद बांदा से इ0एम0एम0-11 जारी करने वाले 01 पट्टाधारक, जनपद जालौन से इ0एम0एम0-11 जारी करने वाले 02 पट््टाधारक तथा जनपद हमीरपुर से इ0एम0एम0-11 जारी करने वाले 07 पट्टाधारक ऐसे पाये गये, जिनके सम्बन्धित वाहनों में ओवरलोडिंग या अन्य अनियमितताएं पायीं गयीं है। इनमें से 09 वाहनों की सुपुर्दगी दही चैकी थाने में तथा 01 वाहन की सुपुर्दगी कालपी थाने में की गयी है।