आकाशीय बिजली गिरने से प्रौढ़ की हुई मौत

101

गौरीगंज/अमेठी। जानवर चराने गए प्रौढ़ की आकाशीय बिजली गिरने की वजह से मौत हो गई। सूचना पाते ही प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार आशुतोष पाण्डेय के नेतृत्व में राजस्व टीम का दल पीड़ित के परिजनों के घर पर जाकर मिला, और उन्हें ढांढस बंधाया। तथा प्रशासन की ओर से हर सम्भव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया। विदित हो कि कोतवाली गौरीगंज के पूरे फाजिल वासी बब्बन पुत्र बाबू खान उम्र 40 वर्ष बुधवार को जानवर चराने ले गए थे, अचानक हुई शाम को बारिश होने लगी, इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी राकेश कुमार व तहसीलदार दिग्विजय सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में दल मौकास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनो को ढांढस बधाया तथा हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। हृदय विदारक घटित घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पांच लडकी और एक लड़का है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।