अधिवक्ता वर्ग सपा सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध -अनिल यादव

161

सपा के लिए वकीलों से मांगा समर्थन,सपा के अलावा अधिवक्ता वर्ग के लिए किसी ने कुछ नहीं किया।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जनपद न्यायालय में समाजवादी नेता अनिल यादव ने अधिवक्ताओं से मुलाकात करके उनसे समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए समर्थन मांगा और आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी सरकार बनाने के लिए अपील की।मौके पर उपस्थित अधिवक्ता वर्ग के लोगों से बातचीत के दौरान कहा कि आजादी के बाद अब तक न्याय क्षेत्र से जुड़े लोगों खासकर वकीलों को किसी सरकार ने कोई सुविधा नहीं दी थी लेकिन समाजवादी सरकार ने वकीलों के लिए बीमा योजना चलाई थी उनके लिए चेंबर बनवाए थे टीन शेड हटवा कर वकीलों के लिए पूरे प्रदेश भर में छत की व्यवस्था की गई थी यह सब समाजवादी सरकार में ही संभव हुआ था पूरे प्रदेश में वकीलों का एक बड़ा तबका आज समाजवादी पार्टी के साथ खड़ा है और समाजवादी पार्टी को मजबूती देते हुए विधानसभा चुनाव 2022 में सपा की सरकार लाने के लिए प्रतिबद्ध है अधिवक्ता वर्ग की मंशा यही है कि इसमें समाजवादी सरकार फिर से बने जिससे प्रदेश का विकास और अधिवक्ता वर्ग के लोगों का हित हो सके। सपा नेता ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि भाजपा सरकार एक हाथ से देने तो दूसरे हाथ से उससे ज्यादा वसूल करने की नीतियों पर काम कर रही है यह सरकार 200 से 300 का राशन देकर 1100 रुपए का सिलेंडर मूल्य करके वसूलने का काम कर रही है राशन और कोरोनावायरस इन मुफ्त की कहां हुई या तो जनता से ही वसूला गया पैसा है। सहयोगियों में मौजूद सुनील सिंह शिवा नरेंद्र आजम अली रहे