अधिवक्ताओं ने शान्ति मार्च निकाला

105

रूदौली में स्थापित ग्राम न्यायालय के समर्थन में अधिवक्ताओं ने शान्ति मार्च निकाला।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अमरेश यादव एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली के अधिवक्ताओं ने रूदौली में स्थापित ग्राम न्यायालय के समर्थन में शान्ति मार्च निकाला। बार एसोसिएशन रूदौली के अध्यक्ष अली हैदर व महामंत्री सालिकराम यादव के नेतृत्व में तहसील रूदौली के अधिवक्ताओं ने रूदौली में स्थापित ग्राम न्यायालय के समर्थन में शान्ति मार्च निकाला।शांति मार्च तहसील प्रांगण से प्रारम्भ होकर ग्राम न्यायालय पर समाप्त हुआ।अध्यक्ष अली हैदर एडवोकेट ने शान्ति मार्च में सम्मिलित सभी अधिवक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए शासन की इस मंशा की भूरि भूरि प्रशंसा की।


अध्यक्ष ने कहा वादकारियों की सुविधा के लिये सरकार द्वारा ग्राम न्यायालय की स्थापना की गई है ताकि वादकारियों का समय व पैसा अनावश्यक न बर्बाद हो।उन्होंने कहा कि यदि ग्राम न्यायालय की वापसी अथवा यहां आयी पत्रावलियों की वापसी के सम्बन्ध में किसी के बेजा दबाव के प्रभाव में कोई निर्णय लिया जाता है तो उसके विरुद्ध वादकारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उसका विरोध किया जायेगा।ग्राम न्यायालय में जो पत्रावलियां अब तक आ चुकी है।वे यही निर्णीत हो तथा शेष पत्रावलियां भी यहां मंगायी जाय।इस मौके पर रामभोला तिवारी,गया शंकर कश्यप,साहब सरन वर्मा,पूर्व अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी,वेद तिवारी,अफसर रज़ा रिज़वी,विनोद कुमार लोधी,सीताराम वर्मा,कुलभूषण यादव,कृष्ण मगन सिंह,गोरखनाथ तिवारी,इन्द्रसेन मिश्रा,रामनरेश यादव,सन्तराम रावत,सुरेन्द्र यादव,रामेश्वर पिन्टू,नंदकिशोर यादव,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो0 फहीम खान,चौधरी अजीमुद्दीन,गोविंद प्रताप सिंह,रमेश सिंह,अजय यादव,संतोष कुमार पाण्डेय,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,बलदेव शर्मा,शकील अहमद,अमरेन्द्र मिश्रा,अजय कुमार,ओम प्रकाश,कमरुद्दीन,गुंजित कुमार,आमिर खान,रजनीश कश्यप,रियाज़ अंसारी,फ़ज़ल अज़ीम आदि मौजूद रहे।