कृषि बीज भण्डार पर विद्युत सप्लाई न होने पर कृषि कार्य प्रभावित

92

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां

अयोध्या/भेलसर। विकास खण्ड मवई के परिसर में बने राजकीय कृषि बीज भण्डार में विद्युत कनेक्शन न होने पर राजकीय कार्य प्रभावित हो रहा है।बताया जाता है कि अभी कुछ दिन पूर्व खण्ड विकास अधिकारी ने विद्युत कनेक्शन कटवा दिया है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से सम्बंधित तथा डीबीटी से सम्बंधित कार्य नही हो पा रहा है।बुधवार को दर्जनों की संख्या में जो किसान सम्मान निधि से अभी तक वंचित है राजकीय कृषि बीज भंडार मवई पहुंचे लेकिन उनको निराश होना पड़ा।बिजली न होने पर उनके नाम की फीडिंग नही हो पायी।राजकीय बीज भण्डार के प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने बताया कि घर से लैपटॉप चार्ज करके लाया जाता है जो कुछ ही समय बाद डिस्चार्ज हो जाता है।उमाशंकर वर्मा ने जिला कृषि अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर राजकीय कृषि बीज भण्डार पर विद्युत आपूर्ति चालू कराने की मांग की।इस सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि बिजली कनेक्शन के लिये कोई अलग से बजट नही होता है।खण्ड विकास अधिकारी को कृषि बीज भण्डार पर कनेक्शन करवा देना चाहिये।अगर ऐसा नही होता है तो कोई वैकल्पिक व्यवस्था कराने का प्रयास किया जायेगा।