ए.के.शर्मा का नेतृत्व आगरा से विजयश्री

109

निकाय चुनाव आगरा जिले के प्रभारी मंत्री एवं उ.प्र. सरकार के कद्दावर नेता नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने आगरा में फिर से रचा विजयश्री का कीर्तिमान। भाजपा की नव निर्वाचित महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर एंव आगरा नगर निगम के सभी विजयी पार्षदगण के भव्य एंव दिव्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा। सूर सदन प्रेक्षागृह, एमजी रोड, आगरा का सभागार भारी जनसैलाब के साथ भर गया, भव्य शंखनाद और जय राम नारे के साथ मंत्री ए.के. शर्मा का स्वागत और अभिनंदन किया गया। मंत्री ए.के शर्मा को सुनने बड़ी संख्या में आयी जनता व सभी विजेता प्रत्याशियों का जोरदार अभिवादन स्वीकार करते हुए संपूर्ण सभागार को अपने शानदार अभिभाषण से अभिसिंचित किया। ए.के.शर्मा का नेतृत्व आगरा से विजयश्री

मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि यह शानदार जीत भाजपा नेतृत्व के मार्गदर्शन, कार्यकर्ताओं की मेहनत और हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सुशासन की वजह से है। साथ ही यह हमारे नगर विकास विभाग के सभी समर्पित कर्मियों एंव दिन रात कोने कोने से गंदगी को हटाकर साफ सफाई में जुटे सफाई कर्मचारियों के पुरषार्थ की देन है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण जी-20 की मीटिंग के समय देखा गया। इसलिए नगर निगम के सभी कर्मचारियों को कोटिशः धन्यवाद एंव साधूवाद। जिस तरह से जनता ने हमारे ऊपर,हमारी पार्टी के ऊपर और भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं के ऊपर विश्वास दिखाकर भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाया है, उसी तरह हम और हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार इसका कर्ज नगर के विकास कार्यों तथा आगरा ज़िले के चौमुखी और सर्वांगीण विकास के साथ अदा करेगी।

अंत में राष्ट्रगान के साथ इस भव्य शपथ समारोह का समापन हुआ। इसके तुरंत बाद मंत्री ए.के शर्मा आगरा जिले के खेरागढ़ नगर पंचायत पहुंचे जहां भाजपा के नवनिर्वाचित चेयरमैन सुधीर कुमार गर्ग उर्फ़ गुड्डू तथा सभी नव निर्वाचित सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस समारोह में भारी जन सैलाब देखने को मिला। लगभग पूरी नगर पंचायत मंत्री ए.के. शर्मा जी को देखने और सुनने के लिए आ गई थी। मन्त्री श्री शर्मा ने यहाँ ट्रिपल इंजन सरकार बनते ही खेरागढ़ के लिए कई विकास कार्यों की घोषणा भी कर दी, जिनमें आदर्श नगर पंचायत बनाना, पीने के पानी की योजना एवं बिजली के जर्जर तार और ट्रांसफार्मर बदलने के कार्य शामिल हैं। ए.के.शर्मा का नेतृत्व आगरा से विजयश्री